ट्रेन में चढ़ते समय व्यक्ति का संतुलन बिघडा, फिर……देखें Video

    Loading

    मुंबई: मुंबई के वडाला स्टेशन पर एक बड़ी दुर्घटना होते होते रह गई। यहां चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री का संतुलन बिगड़ गया, जिसके बाद वह प्लेटफार्म और ट्रैक के बीच गिर गया। इसी दौरान यात्री को गिरता देख आरपीएफ जवान (RPF Personnel) ने तत्परता से उसे बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई। यह जानकारी सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी।

    सेंट्रल वीडियो के तरफ से जारी इस वीडियो में देख शकते है कि, एक शख्स मुंबई के वडाला स्टेशन पर एक चलती लोकोमोटिव में चढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन ट्रैन की रफ़्तार बढ़ने से वह अपना संतुलन खो बैठता है और प्लेटफॉर्म व ट्रेन के बीच गिर जाता है। इस बीच वहां मौजूद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के सिपाही नेत्रपाल सिंह के समय रहते की गई कार्रवाई से उसकी जान बच जाती है। 

    सेंट्रल रेलवे पुलिस स्टेशन ने यात्रियों अपील की है कि वह चलती गाड़ी को पकड़ने की कोशिश करें। उन्होंने कहा, चलते वाहन को पकड़ते समय यात्रियों के संतुलन से बाहर होने पर दुर्घटनाएं होने की संभावना अधिक होती है।