Umesh Kolhe
Pic: Social Media

    Loading

    नई दिल्ली/अमरावती. महाराष्ट्र (Maharashtra) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के अमरावती (Amravati) में हुए उमेश कोल्हे (Umesh Kolhe Murder) हत्याकांड के आरोपी शमीम अहमद पर NIA ने 2 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है।  बता दें कि शमीम अहमद, उमेश कोल्हे हत्याकांड का 8वां आरोपी है।  वारदात के बाद से ही वो अमरावती से फरार है।  पता हो कि, बीते 22 जून को उमेश कोल्हे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।  

    घटना के विवरण के अनुसार, महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती जिले में (Amaravati) में बीते 22 जून को 50 साल के दवा व्यापारी उमेश कोल्हे की उनके घर के पास गला रेत कर हत्या कर दी गई थी।  वहीं इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था और पुलिस मामले में आरोपी शमीम अहमद की सरगर्मी से तलाश भी कर रही है।  

    अब तक यह 7 आरोपी गिरफ्तार

    गौरतलब है कि इससे पहले NIA ने 7 आरोपियों को हिरासत में लिया था, इसमें मुदस्सर अहमद (22), शाहरुख पठान (25), अब्दुल तौफीक (24), शोएब खान (22), आतिब रशीद (22) और डॉ।  यूसुफ खान बहादुर खान (44) और कथित मुख्य साजिशकर्ता शेख इरफान शेख रहिम भी प्रमुखता से शामिल हैं।