’मुस्लिमों का ज्यादा योगदान’ वाले बयान पर शरद पवार पर भड़के विवेक अग्निहोत्री, कहा- ‘शर्मनाक…’

    Loading

    मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें पवार कहते दिखाई दिए कि ‘कला के क्षेत्र में अल्पसंख्यकों का योगदान महत्वपूर्ण है। इसके पीछे उर्दू भाषा का योगदान अहम है। आज बॉलीवुड में देखें तो बॉलीवुड में मुसलमानों के योगदान को नकारा नहीं जा सकता।’ इस बयान के बाद अब कई लोग शरद पवार की आलोचना करते हुए दिखाई दे रहे हैं। शरद पवार के इस बयान पर बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने ट्वीट कर लिखा- ‘जब मैं मुंबई आया था। तब एसपी (शरद पवार) राजा थे। उनकी पार्टी टैक्स वसूल करती थी। इसमें बॉलीवुड के कई कलाकारों ने योगदान दिया। बदले में, उन्हें अपना राज्य बनाने की अनुमति दी गई। मुझे हमेशा आश्चर्य होता है कि वे लोग कौन हैं? शरद पवार के इस भाषण ने मेरे सारे संदेह दूर कर दिए।’ 

     

    इसके बाद विवेक अग्निहोत्री ने एक और ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘हाहाहा, विरोध… भगवान उन्हें जन्नत दे। क्योंकि अपने जीवनकाल में उन्होंने जहन्नुम में अपने साल पूरे कर लिए हैं।’

     

    कुछ दिनों पहले विवेक अग्रिहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने पर्दे पर धमाका किया। फिल्म की कहानी और फिल्म में कलाकारों के अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है।