डूबने से 2 की मौत, हिवरा की वर्धा नदी की घटना

    Loading

    हिंगनघाट (सं). नदी में तैराकी के लिए गए चार युवक अचानक डूब गए़ इसमें दो की पानी में डूबने से मौत हो गई. दो युवक बाल-बाल बचे़  उक्त घटना रविवार की शाम 6 बजे हिवरा के वर्धा नदी पात्र में सामने आते ही खलबली मच गई़  मृतकों में पिपरी निवासी ऋतिक नरेश पोखले (21)‌ व संघर्ष चंदु लढे (18) का समावेश है़ जबकि दो युवक बच गए.

    प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों युवक दुपहिया से हिवरा स्थित वर्धा-आजनसरा नदीपात्र में तैराकी के लिए गए थे़ नदी में उतरने के बाद चारों को पानी की गहराई का अनुमान नहीं था. जिससे वे डूबने लगे़  किन्तु ऋतिक व संघर्ष गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई.

    वहीं रणजीत व शुभम किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे़ ऋतिक व संघर्ष को बचाने की कोशिश की, किन्तु वें विफल रहे़  रणजीत व शुभम नदी से बाहर निकाल गए थे.

    सूचना मिलते ही वडनेर थाने के पीएसआई बागडे, पुलिसकर्मी प्रशांत वैद्य, आशीष डफ, अमोल खाडे, तुषार इंगले, गुणवता चिडाम मौके पर पहुंचे़ उन्होंने ग्रामीणों की मदद से तलाशी का कार्य शुरु किया गया.

    करीब ढाई घंटे तक जांच मुहिम चली़ इसके लिए गोताखोर व बोट की मदद ली गई़  किन्तु देर रात तक ऋतिक पोखले व संघर्ष लढे का शव नहीं मिला. प्रकरण में वडनेर पुलिस की जांच चल रही है.