
वर्धा. पोकलैंड से डीजल चोरी प्रकरण में सावंगी पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया़ उनसे चोरी की सामग्री जब्त कर ली गई़ जानकारी के अनुसार भंडारा जिले के पवनी के ताडेश्वर वार्ड निवासी प्रकाश शिवराम वरपुडकर (33) यह अंबिका कन्स्ट्रक्शन कंपनी में बतौर सुपरवाजयर कार्यरत है.
25 मार्च को उन्होंने सावंगी थाने में शिकायत दर्ज की़ इसमें पोकलैंड से किसी ने 20 लीटर डीजल चुराया़ प्रकरण में सावंगी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी़ डीबी दल ने जानकारी के आधार पर विनोद जमुना पटेल (22) निवासी खरबडा, मध्यप्रदेश, निहाल मूलचंद प्रधान (21) निवासी डोकेशरांडी जिला भंडारा व विशाल रमेश देशमुख (26) निवासी बोरगांव मेघे वार्ड क्रं. 1 को हिरासत में लिया गया़ विनोद व निहाल कुछ दिनों से भूगांव कंपनी परिसर में निवासित है.
तीनों ने मिलीभगत कर पोकलैंड से 20 लीटर डीजल चुराया़ इसके लिए उन्होंने दुपहिया क्रमांक एमच 32 एए 4928 का उपयोग किया़ पुलिस ने डीजल व दुपहिया सहित 47 हजार 80 रुपयों का माल जब्त किया गया़ इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंके, डीवाईएसपी पीयूष जगताप के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक धनाजी जलक के निर्देश पर डीबी दल के रामदास बिसने, प्रदीप राऊत, विजय पंचटीके, अमोल भिवापुरे, सूरज जाधव ने अंजाम दिया.