
समुद्रपुर (सं). शहर के मुख्य मार्ग पर झेंडा चौराहा परिसर में चोरों ने एक ही रात्रि में पांच दूकानों में सेंध लगाई़ महेश चुनचुनवार के होटल तथा कोल्ड्रिंक की दूकान का शटर तोड़कर अलमारी सरकाते हुए गल्ले से 15 हजार की नकद चुराई.
इस दूकान से सटी दो दूकानें छोड़ अभय रमेश आगरे की पानटपरी से एक हजार पांचसौ रुपए तथा बाजार चौराहे पर मुख्य मार्ग पर स्थित महेंद्र झाड़े की पानटपरी से एक हजार पांचसौ रुपए सहित कुल 18 हजार रुपयों की नकद चुराई.
वहीं वाघेडा चौराहे पर वावधने की पानटपरी व स्टेट बैंक के समीप नरेश नागोसे की पानटपरी में भी चोरी का प्रयास किया़ प्रकरण में समुद्रपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.