Farmer Andolan, Wardha

  • आंदोलन में शामिल हुए राकां के पदाधिकारी

Loading

वर्धा. कृषि कानून रद्द करने की मांग को लेकर स्थानीय बजाज चौराहे पर सत्याग्रह आंदोलन शुरू है. मंगलवार को आठवें दिन राकां के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आंदोलन में शामिल होकर केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की़ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में तथा केंद्र सरकार के विरोध में यह सत्याग्रह जारी है.

प्रतिदिन विविध संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इसमें शामिल हो रहे है. मंगलवार को आंदोलन का प्रास्ताविक राकां के प्रदेश महासचिव किशोर माथनकर ने किया़ संचालन भूमिपुत्र संघर्ष वाहिनी के जिला संगठक प्रवीण काटकर ने किया.

इस समय किसान नेता विजय जावंधिया, किसान अधिकार अभियान के मुख्य प्रेरक अविनाश काकडे, राकां जिलाध्यक्ष सुनील राऊत, नितिन देशमुख, ज्योति देशमुख, राष्ट्रवादी किसान सभा के जिलाध्यक्ष संजय काकडे, शारदा केने, लक्ष्मीनारायण सोनवणे ने मार्गदर्शन किया.

सत्याग्रह आंदोलन में एड. पूजा जाधव, गजेंद्र सुरकार, अस्लम पठाण, प्रवीण पेठे, योगेश घोगरे, ललिता कुकडे, विलास कांबले, सुरेश बोरकर, दिवाकर शंभरकर, मनोज तायडे, वीणा दाते, विकास खोडके, विनोद पांडे, सागर इंगले, नरेश भोयर आदि की उपस्थिति थी.