Wardha Dam

    Loading

    वर्धा. जिले में शुक्रवार व शनिवार को हुई जोरदार बारिश से फिर एक बार हड़कम्प मच गया है़ जिले के सभी प्रकल्प लबालब भरे होने से नदी, नाले उफान पर बह रहे है़ं रविवार को लोअर वर्धा प्रकल्प के सभी 31 गेट 100 सेमी से खोल दिये गए़ दूसरी ओर अपर वर्धा के भी कुछ गेट खोले गए है़ दोनों प्रकल्पों का पानी वर्धा नदी में छोड़े जाने के कारण बाढ़ सदृष्य स्थिति पैदा हो गई है़ परिणामवश पुल से पानी बहने के कारण आर्वी-कौंडण्यपुर मार्ग का आवागमन बंद हो गया है.

    बता दें कि, जिले में भारी वर्षा के कारण अभी से ही मध्यम व लघु प्रकल्प लबालब भर गए है़ं इनमें से 7 मध्यम प्रकल्प शतप्रतिशत भर गए है़ परिणामवश थोड़ी सी बारिश होने पर प्रकल्पों से नदी पात्र में पानी छोड़ा जा रहा है़ इससे तटीय इलाकों में बाढ़ सदृष्य स्थिति पैदा हो रही है. 

    नदी-नालों में बाढ़ सदृष्य स्थिति बरकरार

    वर्तमान स्थिति में धाम प्रकल्प, पोथरा प्रकल्प, मदन प्रकल्प, मदन उन्नई बांध, वर्धा कार नदी व सुकली लघु प्रकल्प शतप्रतिशत भर चुका है़  शेष प्रकल्पों में भी खतरे की लाइन पार कर ली है़ यहीं नहीं तो छोटे प्रकल्प भी ओवरफ्लो होकर बह रहे है़  कवाडी, सावंगी, लहादेवी, पारगोठाण, अंबाझरी, पांजरा बोथली, उमरी, टेंभरी, आंजी बोरखेड़ी, दहेगांव गोंडी, कुर्हा, रोठा-1, रोठा-2, आष्टी, पिलापुर, कन्नमवारग्राम, परसोडी, मलकापुर, हराशी यह प्रकल्प भी शतप्रतिशत भर गए है़ आये दिन प्रकल्पों से पानी बह रहा है़  इससे छोटे, बड़े नालों में बाढ़ आकर खेत व गांवों में पानी घुस रहा है, जिससे काफी हानि हो रही है.

    कोपरा के युवक को बाढ़ से बचाया

    बारिश के कारण आर्वी तहसील में बाढ़ सदृष्य स्थिति पैदा हो गई थी़  कोपरा पुनर्वास निवासी एक 24 वर्षीय युवक शनिवार की रात्रि 9 बजे बाकडी नदी में आयी बाढ़ की चपेट में आ गया़  युवक फंसे होने की बात पता चलते ही तहसील प्रशासन व बचाव दल मौके पर पहुंचा़  रेस्क्यू कर युवक को बाढ़ से सकुशल बाहर निकाला गया. 

    पूरी रात रास्ते पर रहे अटके रहे ग्रामीण

    धाम नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी सेलू तहसील के येलाकेली गांव में पहुंच गया़  छोटी पुलिया के ऊपर से पानी बहने के कारण ग्रामीणों में खलबली मच गई़  परिणामवश गांव के असंख्य नागरिकों ने डर के मारे रास्ते पर रहकर पूरी रात बिताई. 

    आष्टी शहीद में में सतर्कता की चेतावनी

    आष्टी शहीद तहसील में दो दिनों से मूसलाधार बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हो गया है़  ऐसी स्थिति में तहसील के चार लघु प्रकल्प रविवार की सुबह शतप्रतिशत क्षमता से भरने के कारण आष्टी लघु प्रकल्प, पिलापुर, परसोडी प्रकल्प व मलकापुर लघु प्रकल्प से नदी पात्र में पानी छोड़ा जा रहा है़  परिणामवश नदी, नालो के तट पर बसे गांवों में तहसील प्रशासन ने सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है. 

    कारंजा तहसील मकान क्षतिग्रस्त, कुएं ढहे

    कारंजा तहसील में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश से नदी, नाले उफान पर बहने लगे़  बाढ़ व बारिश के पानी से खेती फसल का भारी नुकसान हुआ़  सारवाडी मंडल, कारंजा मंडल, ठानेगांव मंडल, कन्नमवारग्राम मंडल परिसर में काफी नुकसान बताया गया़  कई मकान क्षतिग्रस्त हुए तो खेत स्थित कुएं ढह गए़  बाढ़ के पानी से फसल योग्य जमीन बह गई़  तबेले क्षतिग्रस्त हो गए़  कई परिवार प्रभावित हो गए है़  ठानेगांव निवासी सिंधु भिसे का मकान पूर्णत: उध्वस्त हो गया.