File Photo
File Photo

    Loading

    वर्धा. आरओ प्लांट लगाने को लेकर हुए विवाद में भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़ गए़ उनके बीच हुई मारपीट के वीडियो वायरल हुआ. तलेगांव उड़ान पुल क्षेत्र में घटी घटना से हड़कम्प मचने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है़ सार्वजनिक स्थान पर आरओ प्लांट लगाने को लेकर दोंनों दलों के कार्यकर्ता भिड़ गए.

    विवाद बढ़ने पर आपस में मारपीट करने लगे़ खबर लगते ही तलेगांव पुलिस मौके पर पहुंची़ पुलिस ने बल का प्रयोग कर दोनों गुटों के लोगों पर काबू पाया़ वारदात के बाद परिसर में शांति व कानून व्यवस्था का उल्लंघन हुआ़ भाजपा की ओर से कांग्रेस के खिलाफ निषेध रैली निकाली जानी थी़ इसे अनुमति नहीं दी गई.

    बावजूद इसके निषेध रैली निकाली गई, जिससे आरओ प्लांट लगाने की बात पर विवाद हुआ. मारपीट के वीडियो भी सोशल साइट पर वायरल होने से हड़कम्प मच गया़ तलेगांव पुलिस ने बिना अनुमति रैली निकालने तथा कानून व्यवस्था को ठेस पहुंचाने के प्रकरण में भाजपा के सचिन होले व उनके साथी राहुल बुले, नवाज पठान, दिनेश कोंडुलकर, भूषण अजमिरे, त्रिशूल भुयार सहित 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया. आगे की जांच पीएसआई भांबरकर कर रहे है़.