fraud
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

वर्धा. वैष्णोदेवी जाने के लिए ऑनलाइन हेलीकाप्टर की टिकट बुक कराने के नाम पर 14 लोगों को 60,463 रुपए की चपत लगाई़ प्रकरण में आर्वी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. जानकारी के अनुसार आर्वी के राष्ट्रसंत वार्ड निवासी अलका प्रदीप कहारे (47) सहित 14 लोगों को वैष्णादेवी जाना था़ इसके लिए उन्हें कटरा से वैष्णोदेवी तक हेलीकाप्टर से जाने के लिए ऑनलाइन टिकट चाहिए थी़ इसके लिए उन्होंने गुगल सर्च करके एक क्रमांक प्राप्त किया.

इस पर संपर्क करके शाइन बोर्ड हेलीकॉप्टर में प्रति व्यक्ति 3,660 रु़ के हिसाब से 51,240 रुपये मांगे गए़ सभी ने उक्त कंपनी के बैंक खाते पर राशि जमा कराई. पश्चात उनसे जीएसटी के नाम पर 9,223 रुपये मांगे गए़ कुछ दिनों बाद उन्हें पुन: प्रति व्यक्ति 2,000 इंशुरन्स के लिए 28,000 रुपए की मांग की गई.

संबंधित कंपनी से संपर्क करने पर पता चला कि वह इस प्रकार की कोई सुविधा नहीं देती. धोखाधड़ी की बात ध्यान में आते ही पीड़ितों ने आर्वी थाने में पहुंचकर आपबीती कथन की़ इस आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी.