विधायक कुणावार की मदद से बालकों को मिला उपचार

  • गाज गिरने से हुए थे घायल, सेवाग्राम में उपचार जारी

Loading

हिंगनघाट. कपास बुआई के लिए खेत में गए चार बालक गाज गिरने से घायल हुए थे. उन्हे कस्तुरबा अस्पताल में भर्ती किया गया था. परंतु अस्पताल ने सही तरह से इलाज न कर उन्हे वापस भेज दिया. परंतु सही उपचार न मिलने से बालकों की हालत खराब हो गई. इसकी जानकारी विधायक समीर कुणावार को मिलते ही उन्होने संबंधित अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाई तथा चारों बालकों को अस्पताल में भर्ती किया. विधायक की पहल से बालकों को उचित उपचार मिलने परिजनों ने विधायक का आभार माना.

गाज गिरने के कारण ओंकार वासुदेव दारूणकर (15), निशा अशोक नाचणकर (15), मिनाक्षी कैलास चिंचुलकर (15) व ऋतुजा अशोक नाटकर(15)घायल हुए थे. परंतु सेवाग्राम अस्पताल प्रशासन ने सही इलाज न करते हुए उन्हे छुट्टी दे दी. परंतु इलाज के अभाव में बच्चों की हालत खराब हो गई. इस दौरान घायल बच्चों को मिलने के लिए विधायक समीर कुणावार उनसे मिलने गए. परंतु उस दौरान उन्हे वास्तविकता बताई गई. उन्होने शीघ्र सेवाग्राम प्रशासन से चर्चा की तथा लापरवाई बरतने वाले संबंधित प्रशासकीय अधिकारियों को फटकार लगाई. पश्चात विधायक कुणावार खुद बालकों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए.