गौवंश तस्करी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, घायलों को लेकर दूसरा वाहन फरार

Loading

तलेगांव-शापं (सं). आष्टी-तलेगाव महामार्ग वर गौवंश तस्करी के लिये उपयोग में आने वाला वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मध्यरात्रि सामने आयी घटना के बाद दूसरे वाहन से पहुंचा चालक दोनों घायलों को लेकर वहां से फरार हो गया़ घायलों में से एक की घटनास्थल पर ही मौत होने की बात प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई.

मध्यरात्रि वाहन क्रं. एमएच 04 ईएस 6799 एड. गायकवाड के मकान के सामने डिवायडर से टकराकर पलटी हो गया़ जबकि चालक व क्लीनर दोनों वाहन के नीचे दब गये़ नागरिकों ने मौके पर पहुंचकर वाहन हटाकर दोनों को बाहर निकाला़ उसी समय क्लीनर ने किसी से संपर्क करने पर तुरंत वहां बिना क्रमांक की कार पहुंची़ उसने घायल हालत में चालक व क्लीनर बैठकर घटनास्थल से निकल गये.

सूचना मिलते ही पीएसआय अनिल देरकर, कर्मचारी सचिन ढाले, राजेश पाटिल, मंगेश भगत, होमगार्ड उमेश धानोरकर मौके पर पहुंचे़ हादसाग्रस्त वाहन का निरीक्षण करने पर उक्त वाहन गौवंश तस्करी के लिये उपयोग में लाए जाने की बात कही गई.