दाल मिल में बाल कामगार की मौत, मामले में 3 गिरफ्तार, मालिक मौके से फरार

  • पुलिस को सूचना न देते हुए किया अंत्य संस्कार

Loading

वर्धा. हिंगनघाट स्थित मानधनिया इंडस्ट्रीज के नाम से दाल मिल है़  जहां पर दाल की टैंक में काम करते हुए बाल कामगार की मौत हो गई़ यह घटना बुधवार रात 9 बजे घटी़  इसके बाद चुपके से मृत बाल कामगार का अंत्य असंस्कार भी किया़  किंतु, इसकी भनक पुलिस को लगते ही मामले की जांच करते हुए 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है़ जबकि दाल मिल का मालिक मुख्य आरोपी फरार होने की बात बताई जा रही है़ हिंगनघाट के कडाजना परिक्षेत्र में मानधनिया इंडस्ट्रिज के नाम से दाल मिल है़ जहां पर बिहार के अमृतनगर(दरभंगा) निवासी प्रभासकुमार यादव(16)यह पिछले कुछ माह से कार्यरत था़  कामगार प्रभासकुमार ने रोज की तरह अपना काम बुधवार को शुरू किया़  रात्रि 9 बजे के दरमियान मानधनिया इंडस्ट्रिज (दाल मिल) के दाल के टैंक में उतरा.

मृतक के रिश्तेदारों ने दर्ज की शिकायत 

इस दौरान उसी टैंक की दाल बाहर निकलने वाले आउटलेट में वो अटक गया़  उसी समय टैंक में ऊपर से गिरनी वाली दाल उसके ऊपर गिरी,  जिसमे उसकी मौत हो गई़  यह घटना सामने आते ही दाल मिल के मालिक ने उसके गांव तथा पुलिस को सूचना नहीं दी़  इस दाल मिल में मृतक का भाई भी कार्यरत है़  उस पर दबाव बनाकर प्रभासकुमार पर अंत्य संस्कार कर दिया़  तत्पश्चात उसके भाई ने अपने गांव फोन कर घटना की जानकारी परिजनों को दी़  इसके बाद दिल्ली के रिश्तेदारों ने थाने में शिकायत करने के बाद यह मामला सामने आया़  

पुलिस ने प्रकरण की जांच की शुरू 

घटना सामने आने के बाद तुरंत पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें ठेकेदार अजीतकुमार यादव, कामगार अशोक ऊरिया, सुपरवाययर दिलीप असलकर का समावेश है़  उक्त कंपनी ये मानधनिया परिवार के एक महिला के नाम पर होने की बात बताई जा रही है़  किंतु, उसका बेटा सौरभ कंपनी का काम संभालता है़  जो घटना के बाद फरार होने की जानकारी पुलिस ने दी. 

प्रशासन की लापरवाही हुई उजागर

कंपनियों में अलग से कामगारों को नियुक्त करने के लिए नियमावली है़ इसके बाद कामगार विभाग द्वारा समय-समय पर कंपनियों में जाकर निरीक्षण भी किया जाता है़ एक बड़ी इंडस्ट्री में कुछ महीनों से निरंतर बाल कामगार कार्यरत था, लेकिन यह बात ध्यान में नहीं आयी़  इससे कामगार अधिकारी की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह उपस्थित हो रहा है.