मार्गों के विकास से मिलेगा बढ़ावा, भूमिपूजन कार्यक्रम में सांसद तडस ने कहा

    Loading

    वर्धा. मार्ग के भूमिपूजन कार्यक्रम में सांसद रामदास तडस ने कहा कि, ग्रामीण विभाग के सभी गांवों को शहरों से जोड़ने के लिए पक्की सकड़ों का निर्माण करने पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामसड़क योजना वर्ष 2000 से शुरू की है़ प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से अनेक गांव शहरों से जोडे जाने से किसान, विद्यार्थी, व्यवसायियों को फायदा हुआ है़ प्रधानमंत्री ग्रामसड़क योजना के चरण 3 अंतर्गत वर्धा जिले में अनेक ग्रामीण मार्गों को मंजूरी मिली है.

    इस माध्यम से ग्रामीण विभाग का सही मायने में विकास होगा़ ग्रामीण जनता से जुड़े मार्ग, पानी व मूलभूत जरूरतें पूर्ण करने केंद्र सरकार कटिबद्ध है़ इस माध्यम से विकास को निश्चित ही बढ़ावा मिलेगा, ऐसा विश्वास उन्होंने व्यक्त किया़ प्रधानमंत्री ग्रामसड़क योजना चरण 3 वर्ष 2020-21 अंतर्गत देवली-डिगडोह-नागझरी व नागठाणा-रोठा-दहेगांव(मी)-कुरझडी(फोर्ट) इन ग्रामीण मार्गों का भूमिपूजन कार्यक्रम सांसद रामदास तडस की प्रमुख उपस्थिति में हुआ.

    कार्यक्रम में जि.प. उपाध्यक्ष सौ. वैशालीताई येरावार, देवळी येथे उपाध्यक्ष डॅा. नरेन्द्र मदनकर, नंदकिशोर वैद्य, श्रावण साखरकर, पांडुरंग कापसे, दशरथ भुजाडे, रवी कारोटकर, गजानन हिवरकर, भगवान मोडक तसेच रोठा येथे सौ. वंदना भुते, उपसरंपच मनोज गावंडे, सदस्य आशिष कोल्हे, गाजनन सोयाम, राजु काबंळे, संजय बोकडे, सुधाकर भोंगाडे उपस्थित होते.