ऑडिट
फाइल फोटो

    Loading

    वर्धा. सूचना प्रौद्योगिकी निदेशालय के निर्देशानुसार जिलाधिकारी कार्यालय में जिला सेतु सोसाइटी की स्थापना की गयी है. इस संगठन के माध्यम से विभिन्न प्रमाणपत्र जैसे जाति प्रमाणपत्र, अधिवास प्रमाणपत्र, निवासी प्रमाणपत्र, शपथपत्र, ग्राम नमूना 7/12, स्थिति प्रमाणपत्र आदि नागरिकों को तहसील स्तर से तहसील कार्यालय को कम्प्यूटरीकृत स्वयं सहायता समूह संगठनों के माध्यम से वितरित किए जाते हैं.

    महा आनलाइन लिमिटेड 2015-16 से पोर्टल का उपयोग कर रहा है और जिला सेतु सोसाइटी और बचत गुट संस्था का हिस्सा जिलाधिकारी और जिला सेतु सोसाइटी के अध्यक्ष के खाते में जमा किया जाता है.

    माह के अन्त में अनुबन्ध के अनुसार जिला सेतु समिति का जिलाधिकारी कार्यालय के मार्फत जिला सेतु सोसाइटी का 10 प्रतिशत काटकर शेष राशि चेक के माध्यम से बचत समूह को दी जाती है.

    चूंकि वर्ष का कुल कारोबार 40 से 50 लाख रुपये है. इसलिए वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक का आडिट चार्टर्ड एकाउंटेंट द्वारा किया जाएगा. इसके लिए चार्टर्ड एकाउंटेंट से पांच साल का आडिट कराया जाएगा. 30 सितंबर तक टेंडर आमंत्रित किए जाने की बात निवासी उपजिलाधिकारी ने कही है.