बांध फूटने से खेत की फसल बही, किसानों को हो रहा भारी नुकसान

    Loading

    वर्धा. मूसलाधार बारिश से जिले में नदी, नाले उफान पर है़ बाढ़ आने के कारण खेतों में पानी घुस रहा है, जिससे किसानों का नुकसान हो रहा है़ वहीं सोनेगांव स्टेशन में नाले का बांध फूटने से आसपडोस के खेतों में पानी घुसकर संपुर्ण फसल बह गई है.

    बता दें कि सोनेगांव स्टेशन निवासी सतीश वसंत ठाकरे का गांव परिसर में शेत सर्वे नं.42 है़ 4 एकड़ में उसने खरीफ मौसम की बुआई की थी़ परंतु अतिवृष्टि के कारण नाले में आयी बाढ़ से बांध फूट गया़ इसका पानी संपूर्ण खेत में घुसने से चार एकड़ की फसल तबाह हो गई है़  यहीं स्थिति परिसर के अन्य खेतों में बनी है़ इससे क्षेत्र के किसान आर्थिक संकट में आ गए है.

    सर्वेक्षण करके मुआवजा देने की मांग 

    सरकार व प्रशासन ने नुकसान क्षेत्र का सर्वेक्षण करके नुकसान भरपाई प्रदान करने की मांग सतीश ठाकरे सहित अन्य किसानों ने की है़  पहले ही जिले का किसान आर्थिक संकट से घिरा हुआ है़  इस बार खरीफ को लेकर किसानों को काफी उम्मीद थी़ परंतु बुआई के तुरंत बाद ही हुई अतिवृष्टि ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है़  लागत खर्च भी भी निकलना मुश्किल हो गया है.