MP Ramdas Tadas
File Photo

    Loading

    वर्धा. कोरोना महामारी के पूर्व विविध मेल/एक्स्प्रेस गाड़ियों के स्टापेज सिंदी (रेलवे), तुलजापुर, सेवाग्राम, हिंगनघाट, वर्धा, पुलगांव, धामणगांव, चांदूर, वरुड, मोर्शी इन रेलवे स्टेशन पर थे़ किंतु, कोरोना महामारी के बाद सभी स्टापेज रद्द किए गए थे़ रद्द स्टापेज पुन: सुचारू करने तथा रेल सेवा सामान्य करने के लिए आंदोलन भी हुए़ इसका संज्ञान लेते हुए सांसद रामदास तड़स ने शुक्रवार को  लोकसभा में रेलवे से संबंधित मुद्दा उपस्थित कर ध्यानाकर्षण किया़ सांसद ने लोस के नियम 377 अंतर्गत मांग करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार आने से रेल मंत्रालय ने रेल सेवा धीरे-धीरे सुचारू की जा रही है.  

    मेल गाड़ियों के स्टापेज अभी है रद्द 

    वहीं रेल एक्स्प्रेस मेल गाड़ियों के स्टापेज अभी भी रद्द है़  विशेष यह कि, रेलवे सेवा में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली सहूलियत बंद की गई है़  इन सभी कारणों से यात्रियों में परेशानी बढ़ रही है़  फिलहाल कोरोना टीकाकरण मुहिम गतिमान रूप से चलाई जा रही है़  हवाई सेवा तथा महामार्ग यातायात सामान्य हुई है़  ऐसे में रेल सेवा सामान्य करने की मांग नागरिकों की ओर से की जा रही है़  कोरोना के पूर्व जहां रेलवे के स्टापेज थे, वह पुन: शुरू करने की मांग सांसद तड़स ने लोस के माध्यम से रेल मंत्री से की है.  

    आम नागरिकों को हो रही परेशानी

    कोरोना स्थिति अब नियंत्रित है़  सभी व्यवहार सुचारू हो रहे है, जिससे रेल सेवा भी पहले जैसी होनी चाहिए़  अनेक रेल गाड़ियों के स्टापेज कम किए जाने से यात्रियों तथा आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़  इन सभी समस्याओं का निराकरण करने के लिए, आम नागरिक, यात्री, व्यवसायी, विद्यार्थियों के बारे में विचार कर रेल सेवा सामान्य करने की मांग रखी.