ST Workers Strike

Loading

वर्धा. आर्थिक, प्रलंबित मांगों को लेकर महाराष्ट्र एसटी कामगार संगठन ने 13 फरवरी से राज्यव्यापी बेमियादी अनशन आंदोलन शुरू कर दिया है़ इसी तर्ज पर एसटी के वर्धा विभागीय नियंत्रक कार्यालय समक्ष स्थानीय कर्मियों ने अनशन शुरू कर दिया है़ इस दौरान जोरदार नारेबाजी करते हुए एसटी प्रशासन का ध्यान खींचा गया.

एसटी कर्मियों की 1,110 करोड़ का बकाया, महंगाई तथा मकानभाड़ा भत्ता तथा सातवां वेतन आयोग एसटी कर्मियों को शीघ्र लागू करें, सहित विविध मांगों को लेकर महाराष्ट्र एसटी कामगार संगठन ने सरकार से मांग की़ परंतु अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया़ परिणामवश उक्त आंदोलन किया जा रहा है़ एसटी कर्मियों के आज भी कई प्रश्न प्रलंबित है.

सरकार केवल आश्वासन देकर समय निकाल रही है़ परिणामवश एसटी कर्मियों में असंतोष फैला हुआ है, ऐसा महाराष्ट्र एसटी कामगार संगठन के वर्धा विभागीय सचिव शम्मी पठाण ने बताया.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उद्योगमंत्री उदय सामंत से कई बार भेंट हुई़ परंतु प्रश्नों पर कोई हल नहीं निकाला गया़ महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत से बढाकर 42 प्रतिशत मंजूर किया था़ परंतु शेष मांगों को लेकर पखवाड़े के भीतर निर्णय करने का आश्वासन दिया गया था़ मात्र चार माह बितने पर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए. परिणामवश यह राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया गया.

अन्यथा राज्यभर में होगा अनशन

विभागीय कार्यालय वर्धा के समक्ष कर्मियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. प्रशासन व राज्य सरकार ने दो दिन के भीतर मांगों पर दखल नहीं ली तो राज्यभर में डिपोस्तर पर अनशन की चेतावनी दी गई है. अनशन मंडप में संगठन के पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित थे.