Stray Dogs
फ़ाइल फोटो

    Loading

    वर्धा. बोरगांव परिसर में आवारा श्वान डाली को 2 दिनों से प्रसूति की वेदनाएं हो रही थी़ किंतु, प्रसूति नहीं होने के कारण वह दर्द से तड़फ रही थी़ उसके मौत के खतरे की संभावना बढ़ने से नागरिकों ने मूक जानवर के प्रति मानवता का परिचय दिया़ नागरिकों ने निधि इकठ्ठा करके पीपल्स फॉर एनिमल्स के साथ संपर्क करके श्वान का आपरेशन कराके जीवनदान दिया.

    5 घंटे तक चली शल्यक्रिया

    श्वान की हालत गंभीर होने से परिसर के नागरिकों को उसकी पीडा नहीं देखी जा रही थी़  इससे परिसर की विशाखा जाजुरे ने इसकी जानकारी पिपल्स फॉर एनिमल्स के आशीष गोस्वामी को दी़ किंतु आपरेशन के लिए खर्च ज्यादा था़ इसके बाद ममता अनंत तलवार, माधुरी छत्री, स्वाति वाकपंजार, मंगला गनरतवार, धर्मेंद्र वाघपंजार, जय छत्री, नीलेश गनरतवार, शुभम जाजूरले, अमित अनंत तलवार ने निधि इकठ्ठा कर आपरेशन के लिए पशु वैद्यकीय अस्पताल में दाखिल किया़  रात 9 से 10 बजे तक संदीप जोगे व रुपाली जोगे इन डाक्टरों ने डाली श्वान पर आपरेशन कर उसे जीवनदान दिया.