3 लाख की शराब बरामद, खंडहर मकान पर मारा छापा

    Loading

    वर्धा. खंडहर मकान पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 3 लाख 900 रुपए की देशी और विदेशी शराब का माल जब्त किया़ इस कार्रवाई को सावंगी पुलिस ने वार्ड क्रं. 2 में अंजाम दिया.

    जानकारी के अनुसार सावंगी के वार्ड क्रं. 2 में निवासी योगेश दिवाकर पेटकर यह अवैध रूप से शराब की बिक्री करता है़ उसने बड़ी मात्रा में देशी और विदेशी शराब का माल छुपाकर रखे जाने की भनक सावंगी पुलिस को लगी़ इस आधार पर पुलिस ने पेटकर के मकान में धावा बोल दिया़ वहीं पर उसका एक खंडहर मकान था़ इसकी तलाशी लेने पर पुलिस को देशी, विदेशी शराब का जखीरा बरामद हुआ.

    पुलिस ने विभिन्न कंपनी की शराब, बियर की कैन सहित कुल 3 लाख 900 रुपयों का माल जब्त कर लिया़ आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी.

    इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंकी, डीवाईएसपी पीयूष जगताप के मार्गदर्शन में थानेदार धनाजी जलक के निर्देश के नेतृत्व में विजय पंचटीके, श्रावण पवार, प्रशांत वंजारी ने अंजाम दिया.