Liquor Seized in Wardha

Loading

वर्धा. श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव दौरान बाहरी क्षेत्र से जिले में शराब की तस्करी न होनी चाहिये. इस लिये पुलिस ने चाकचौबंद बंदोबस्त रखा था. जगह-जगह नाकाबंदी कर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई. इसी बीच खुपिया जानकारी के आधार पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी के दल ने शराब तस्करी का पर्दाफाश किया.

22 जनवरी की मध्यरात्रि सेवाग्राम थाना परिसर के समतानगर, वरुड में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया. उनसे कार व शराब ऐसा 8 लाख 22 हजार रुपयों का माल जब्त कर लिया गया. हिरासत में लिये गये आरोपियों में समतानगर निवासी सुधीर चंद्रभाग सहारे (54), स्नेहलनगर निवासी मयुर प्रकाश मंद्रीले (24) व सावजीनगर निवासी प्रफुल शंकर बांगलकर (30) का समावेश है. तीनों कार क्रमांक एमएच 02 जेपी 6921, दो मोबाइल व विविध कंपनी की देशी, विदेशी शराब का माल बरामद किया.

पूछताछ में बताया कि, उक्त शराब यवतमाल जिल के कलंब निवासी हिरा कोहचड़े से लायी गई़ सेवाग्राम थानो में चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया़ उपरोक्त कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक सागर कवड़े के मार्गदर्शन में डीवायएसपी प्रमोद मकेश्वर, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड के निर्देश पर पुलिस उपनिरीक्षक परवेज खान के नेतृत्व में दल के पुलिस कर्मी अमर लाखे, मंगेश चावरे, पवन निलेकर, समीर शेख ने अंजाम दिया.