farmer cup

Loading

आर्वी. (श. सं.) फार्मर कप 2023 स्पर्धा का तहसील स्तरीय प्रथम क्रमांक पुरस्कार आर्वी तहसील के निजामपुर के प्रेरणा महिला किसान गुट को प्राप्त हुआ है. सत्यमेव जयते फार्मर कप स्पर्धा के माध्यम से सैकड़ों किसान गुट समृद्धि की राह पर है़ विक्रमी उत्पादन लेकर अधिकाधिक मुनाफा कमाया है. गुट के माध्यम से एकत्रित होकर अपने खेती में उल्लेखनीय कार्य करने पर निजामपुर की प्रेरणा महिला किसान गुट को प्रथम पुरस्कार प्रदान कर अभिनेता आमिर खान द्वारा सम्मानित किया गया है.

छत्रपति शिवाजी महाराज क्रीड़ा संकुल में बालेवाड़ी पुणे में सत्कार समारोह आयोजित किया गया था़  फार्मर कप स्पर्धा 2023 चरण 2 में आर्वी तहसील के संपूर्ण गांव का समावेश था. महिलाओं को पूर्णत: व्यावहारिक पद्धति से खेती करने की आजादी नहीं दी जाती. किंतु, फार्मर कप स्पर्धा के तहत प्रशिक्षण लेने के बाद स्वयं के बारे में एक विश्वास विशेषत: महिलाओं के मन मे निर्माण हुआ. ऐसे में गत वर्ष मार्च व अप्रैल महिने में फार्मर कप स्पर्धा का प्रशिक्षण लेकर करीब 90 किसान गुट तैयार हुए थे. स्पर्धा की 15 मई 2023 से शुरूआत हुई है.

स्पर्धा में किसानों ने आंतरमशागत से फसल कटाई तक कार्य किया. जिसमें खेती संवर्धन आदर्शन पद्धति से किया गया. स्टैंडर्ड ऑपरेटींग प्रैक्टिस(SOP) उतार पर आड़ी मशागत, धूप में मशागत, गोबर खाद का उपयोग, बीज तथा खेती उपयोगी खाद एकत्रित कर खरीदी करना, बीज की उगाई क्षमता की जांच, बीज प्रक्रिया करणा, बीबीएफ पद्धति से बुआई, रुंद सरी वरंबा अथवा गद्दी, वाफ पर टोकन पद्धति से बुआई, बीज की उगाई क्षमता जांच, बीज प्रक्रिया करना, बीबीएफ पद्धति से बुआई, आदि उपाययोजना की गई.

समूह खेती से कपास के उत्पादन में वृद्धि

खेती में महिला किसान गुट को पिछले वर्ष से भी ज्यादा कपास का उत्पादन हुआ़  समूह खेती के कारण यह संभव हुआ. खेती का आधुनिक पद्धति से अवलंब करने से निजामपुर स्थित प्रेरणा महिला किसान गुट ने आर्वी तहसील के 90 गुटों से प्रथम क्रमांक का पुरस्कार प्राप्त किया. गुट का सम्मान पानी फाउंडेशन की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज क्रीड़ा संकुल बालेवाड़ी पुणे में किया गया.

इस अवसर पर कार्यक्रम में पानी फाउंडेशन के संस्थापक तथा प्रसिद्ध अभिनेता आमिर खान, संस्थापक किरण राव, अभिनेता जॅकी श्रॉफ, अभिनेता प्रकाश राज, पानी फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्यजित भटकल, पानी फाउंडेशन के प्रमुख मार्गदर्शक डा़ अविनाश पोल, सह्याद्री फार्म्स नासिक के मुख्य संचालक तथा व्यवस्थापकीय अध्यक्ष विलास शिंदे, महात्मा फुले राहुरी कृषि विवि के सभी वैज्ञानिक समेत उपस्थिती में निजामपुर की महिला किसान गुट को सम्मानित किया गया.

इस कार्यक्रम में निजामपुर महिला किसान गुट के सदस्य सविता तलवेकर, अन्नपूर्णा गुजर, गीता तलवेकर, विमल भांगे, द्वारका चौधरी, सुलोचना चौधरी, प्रेमीला मडवे समेत उपस्थित थे.