Theft Logo

    Loading

    वर्धा. वडनेर थाना क्षेत्र में कन्टेनर से लैपटॉप चोरी प्रकरण में आरोपियों की संख्या 6 हो गई है़ कन्टेनर के चालक व क्लीनर से अन्य चार लोगों की लैपटॉप बेचने के लिए मदद ली थी़ फिलहाल वडनेर पुलिस ने 4 करोड़ 93 लाख 44 हजार 768 रुपयों का माल जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

    चेन्नई से गुड़गांव दिल्ली के लिए निकले कन्टेनर क्रमांक आरजे 09 जीडी 2023 से वडनेर थाना क्षेत्र में करीब 1418 लैपटॉप चोरी होने की बात सामने आयी थी़ प्रकरण में जांच कर वडनेर पुलिस की टीम हरियाणा पहुंची़ जांच पड़ताल में पता चला कि, चालक मोमीन महमुदा खान (19) व क्लीनर रॉबीन नवाब खान (21) से अन्य चार लोग मिले हुए है़.

    हरियाणा पुलिस ने इन दोनों को हिरासत में ले रखा है़ अन्य चार आरोपियों में शाहिद उर्फ सुज्जा सुजाउद्दीन खान, नियामत खान महोम्मद, नईम हनिफ खान, ईसुब पुत्र कमरुद्दीन का समावेश है़ इन चारों की तलाश हरियाणा व वडनेर पुलिस कर रही है.

    वडनेर पुलिस ने करिब 1298 लैपटॉप जिसकी कीमत 4 करोड़ 93 लाख 44 हजार 768 कब्जे में ले लिए है़ इस कार्रवाई को वरिष्ठों के मार्गदर्शन में थानेदार कांचन पांडे के निर्देश पर में पीएसआई अभिषेक बागडे, पुलिसकर्मी अमित नाईक, आशीष डफ, रंजीत फाले ने अंजाम दिया है़ प्रकरण में आगे की जांच चल रही है.