Kadam Hospital, Wardha

    Loading

    वर्धा. गर्भपात प्रकरण में पुलिस कस्टडी में पहुंचे डा़ कदम दंपति की पुलिस की ओर से कड़ी पूछताछ चल रही है़ इसमें कुछ अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगने की जानकारी है.

    13 वर्षीय नाबालिग के गर्भपात प्रकरण के बाद स्वास्थ्य विभाग ने डा़ कदम के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी़ इस आधार पर आर्वी पुलिस ने कदम दंपति की पांच दिन की पुलिस कस्टडी प्राप्त कर ली है़ इस प्रकरण में स्वयं उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील सालुंखे जांच कर रहे है.

    शनिवार को भी दिनभर डा़ रेखा व डा़ नीरज से पूछताछ की गई़ कदम अस्पताल में प्राप्त सोनोग्राफी केंद्र के रिकार्ड, रजिस्टर सहित रिकार्ड खंगाले जा रहे है़ं इसमें स्वास्थ्य विभाग से भी पूछताछ चल रही है़ डा़ रेखा व डा़ नीरज के बयान दर्ज किये जा रहे है. इसमें अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी है.