Sand Smuggling
File Photo

Loading

वर्धा. चोरी छिपे हो रही रेत तस्करी का पुलिस ने पर्दाफाश किया़ सेलू थाना क्षेत्र के सुकली स्टेशन रेलवे गेट समीप रेत से लदे दो टिप्पर पकड़े गए. बिना किसी अनुमति के रेत का परिवहन हो रहा था. पुलिस ने करीब 35 लाख 45 हजार रुपयों का माल बरामद किया गया.

जिले में शराब विक्रेताओं के साथ-साथ रेत तस्करों पर भी पुलिस ने की पैनी नजरे रखे हुए है़. आए दिन रेत की अवैध ढुलाई करनेवालों पर कार्रवाई हो रही है. सुकली स्टेशन रेलवे गेट परिसर से रेत से लदे वाहन गुजर रहे हैं, ऐसी जानकारी पेट्रोलिंग पर तैनात दहेगांव थाने के पुलिसकर्मी ने सेलू पुलिस को दी. इसके आधार पर टीम ने नाकाबंदी कर दो टिप्पर को रोक लिया. पूछताछ करने पर बिना परमिट के टिप्पर से रेत का परिवहन होने की बात स्पष्ट हुई.

पुलिस ने एमएच 32 एके 1000 व एमएच 32 वाई 7923 व 9 ब्रास रेत ऐसा कुल 35 लाख 45 हजार रुपयों का माल जब्त कर लिया. प्रकरण में सेलू तहसील के घोराड़ निवासी निखील धोंगडे, सेलडोह निवासी संजय डोमा झाड़े, घोराड़ निवासी जयंत भीमराव धनवीज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया़ जब्त वाहन सेलू थाना परिसर में खड़े कर आगे की जांच शुरू कर दी गई. 

रेत से लदा ट्रैक्टर पकड़ा

वर्धा से सेवाग्राम मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर समीप पुलिस ने ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 34 एल 2928 को रोका़  इसमें रेत भरी हुई थी़  पूछताछ में बिना अनुमति रेत की ढुलाई होने की बात स्पष्ट हुई. पुलिस ने आर्वी नाका परिसर निवासी आशिष राजू नारसे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. रेत व ट्रैक्टर ऐसा कुल 5 लाख 25 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया. आगे की जांच सेवाग्राम पुलिस कर रही है.