Chhattisgarh schools

    Loading

    वर्धा. कोरोना संकट के चलते 15 फरवरी तक स्कूलें बंद रखने का निर्णय सरकार ने लिया था़ वहीं स्कूल, कालेज शुरू करने के संबंध में मांग उठने लगी़  आखिरकार सरकार ने पुन: स्कूलों को शुरू करने का निर्णय लेते हुए अंतिम अधिकार जिला प्रशासन को दिए़  इसके तहत जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार ने नया आदेश जारी करते हुए 24 जनवरी से कोरोना स्थिति के अनुसार स्कूलें शुरू करने के निर्देश जिप के प्राथमिक शिक्षा विभाग को दिए है.

    बता दे कि राज्य में कोरोना का संकट मंडराने से सरकार ने 1 से 12 तक की सभी स्कूल व कनिष्ठ विद्यालयों को 15 फरवरी तक बंद करने का निर्णय लिया़  परंतु अनेक क्षेत्र में कोरोना का प्रभाव न होने से यहां की स्कूलें शुरू किए जाने की मांग उठने लगी़ आखिरकार सरकार ने स्कूले फिर से शुरू करने का निर्णय ले लिया़ परंतु इसके सर्वाधिकार जिलाधिकारी को दे दिए़ 21 जनवरी को जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार ने जिले में 1 से 12 वीं तक की स्कूलों को शुरू करने संबंध में आदेश जारी किए है़  

    इसके तहत जिस क्षेत्र में कोरोना का प्रभाव कम हैं, वहां स्थिति के अनुसार स्कूल शुरू करें. शिक्षक व कर्मियों को दोनों डोज अनिवार्य रहेगे़ 15 से 18 आयुगुट के सभी विद्यार्थियों के टीकाकरण के लिए स्कूलों में मुहिम चलाये़  24 जनवरी से शिक्षाधिकारी, गुटशिक्षा अधिकारी, विस्तार अधिकारी ने स्कूलों को भेंट देकर स्थिति का जायजा लेना है़  इसकी रिपोर्ट उपसंचालक को भेजनी है़  सरकारी गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार ने शिक्षा विभाग को दिए है.