शहर में मिट्टी मिश्रित जलापूर्ति, जनस्वास्थ्य के लिये बढ़ा खतरा

Loading

कारंजा-घाड़गे (सं). शहर में पिछले कुछ दिनों से नलों में मिट्टी मिश्रित अशुध्द जलापूर्ति हो रही है़ इस पानी के सेवन से जनस्वास्थ्य खतरे में आ गया है़ परिणामवश नागरिकों में असंतोष बढ़ता जा रहा है. बारिश के पहले ही अशुध्द जलापूर्ति होने से चिंता जताई जा रही है़ इस ओर नगर पंचायत प्रशासन ने गंभीरतापूर्वक ध्यान देने की मांग हो रही है.

ऐसा ही रहा तो बारिश में क्या स्थिति रहेंगी, यह सवाल नागरिक पूछ रहे है़ं समय रहते नगर पंचायत प्रशासन ने इस ओर ध्यान देने की जरुरत है़ गत कुछ दिनों से घरेलू व सार्वजनिक नलों में अशुध्द जलापूर्ति हो रही है़ इस संबंध में जनप्रतिनिधियों के पास नागरिकों की शिकायतें आ रही है़ परंतु इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है.

शहर में खैरी डैम से जलापूर्ति होती है़ परंतु अशुध्द जलापूर्ति से चिंता व्यक्त हो रही है़ इससे जलशुद्धीकरण केंद्र की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग गए है़ बारिश के पूर्व इस समस्या का हल निकालने की मांग नागरिक कर रहे है़.