पीएम आवास से कोई भी वंचित न रहें इसका ध्यान रखें: सांसद तडस

    Loading

    देवली (सं). ग्रामीण विभाग के विकास हेतु केन्द्र सरकार ने पीएम आवास योजना, जलजीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल, रमाई घरकुल योजना, शबरी घरकुल योजना, मनरेगा योजना सहित विविध योजना शुरु की है. इन योजनाओं पर ग्रामसेवक, पटवारी व संबंधित अधिकारी प्रभावी अमल करें, अन्य उनपर कडी कार्रवाई करें, पीएम आवास योजना से कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे, इसका विशेष ध्यान रखने का आहवान सांसद रामदास तडस ने किया.

    स्थानीय पंचायत समिति सभागृह में पीएम आवास, शबरी, रमाई योजना, अतिक्रमण पट्टे, सिंचाई योजना, मनरेगा, निर्माणकार्य विभाग, जिप निर्माणकार्य विभाग व विविध विषयों पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. उक्त समय वे बोल रहे थे. बैठक में पंचायत समिति सभापति कुसुम चैधरी, जिप उपाध्यक्ष वैशाली येरावार, उपसभापति युवराज खडतकर, जिप सदस्य मुकेश भिसे, प्रवीण सावरकर, सुनिता राऊत, मयुरी मसराम, पंस सदस्य शंकर उईके, दिलीप अग्रवाल, किशोर गवालकर, दुर्गा मडावी, विद्या भुजाडे, तहसीलदार राजेश सरोदे, खंडविकास अधिकारी पंकज भोयर व विविध विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

    प्रधानमंत्री आवास योजना, जलजिवन मिशन अंतर्गत हर घर जल हर घर नल, रमाई घरकुल योजना, शबरी घरकुल योजना, महात्मा गांधी रोजगार हमी योजना, बांधकाम, आरोग्य, शिक्षण, पशुसंवर्धन, कृषी, समाज कल्याण, महिला व बाल कल्याण इन सभी विभाग का स्वतंत्र जायजा लेकर सांसद तडस ने मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की.