fraud
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    वर्धा. फर्जी सील तैयार कर अधिकारियों के जाली हस्ताक्षर करते हुए टैक्स की चोरी की गई़ जांच पड़ताल में यह बात स्पष्ट होने से तीन लोगों के खिलाफ रामनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है़ उक्त प्रकरण शहर से सटे उमरी (मेघे) में सामने आया़ वैशालीनगर निवासी प्रवीण कृष्ण बोकडे, रामनगर निवासी शैलेश विट्ठल बहिरमवार व साईंनगर निवासी जयवंत नामदेव कावले का उमरी (मेघे) अंतर्गत सर्वे क्रं.67/5 में 28 क्रमांक का प्लाट है़ प्लाट पर निर्माण कार्य करने के लिए नियमानुसार प्रशासन की अनुमति लेनी पड़ती है़ इसके लिए टैक्स चुकाना होता है.

    बोगस दस्तावेज तैयार कर दिया अंजाम

    वहीं तीनों ने मिलीभगत करके उपविभागीय अधिकारी, नगर रचनाकार, ग्रामसेवक के फर्जी सील तैयार किए़ इतना ही नहीं तो स्टाम्प पेपर पर तीनों के जाली हस्ताक्षर करके अनुमति के बोगस दस्तावेज तैयार किये गए़ इतना ही नहीं तो उक्त प्लाट पर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया़ जानकारी के अनुसार उक्त प्लाट तीनों ने किसी व्यक्ति को बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी.

    संबंधित व्यक्ति द्वारा उक्त सर्वे नंबर व प्लाट क्रमांक के संबंध में कुछ जानकारी हासिल की़ जहां उसे पता चला कि, प्लाट पर निर्माण कार्य की अनुमति नहीं दी गई है़ उक्त दस्तावेज भी फर्जी बताये गए़ इस संबंध में उपविभागीय अधिकारी सुरेश बगले से शिकायत की गई़  उन्होंने प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए जांच के आदेश दे दिए. 

    प्रशासन की आंखों में झोंकी गई धूल 

    नायब तहसीलदार स्वप्नील दिगलवार ने संपूर्ण दस्तावेजों की जांच करने पर एसडीओ, नगर रचनाकार व उमरी मेघे के ग्रामसेवक के सील व हस्ताक्षर फर्जी होने की बात स्पष्ट हुई़  साथ ही निर्माण कार्य की अनुमति के लिए लगने वाला शुल्क तथा 1 प्रश उपकर की चोरी की़  यह फर्जीवाड़ा प्रकाश में आते ही नायब तहसीलदार स्वप्नील दिगलवार की शिकायत पर रामनगर पुलिस ने प्रवीण कृष्णा बोकडे, शैलेश विट्ठल बहिरमवार व जयवंत नामदेव कावले के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया़  प्रकरण में आगे की जांच थानेदार हेमंत चांदेवार के मार्गदर्शन में चल रही है.