Teachers Protest

    Loading

    वर्धा. बिना अनुदानित स्कूलों के शिक्षकों की प्रलंबित मांगों को लेकर शिक्षक दिवस पर महाराष्ट्र राज्य कायम बिना अनुदानित शाला कृति समिति की ओर से आंदोलन किया गया़  नागपुर विभाग के सचिव अजय भोयर के नेतृत्व में काला रिबन लगाकर शिक्षकों ने काम किया़ पश्चात शिक्षाधिकारी के जरिए सरकार को मांग का ज्ञापन भेजा गया़ एक ओर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है.

    वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में विगत 20-22 वर्षों से बिना अनुदानित स्कूलों के शिक्षकों के साथ अन्याय हो रहा है़ देश के अमृत महोत्सव पर ही राज्य के बिना अनुदानित स्कूलों के शिक्षक बिना वेतन रजत महोत्सव वर्ष तक पहुंच रहे है़ अब तक सभी राजनीतिक पदाधिकारियों ने बिना अनुदानित शिक्षकों पर अन्याय किया है़ कई आंदोलन किये गए़ परंतु सरकार ने इस समस्या का समाधान नहीं किया़ अनेक शिक्षक व कर्मियों ने अपनी जीवनलीला भी खत्म कर ली़ अनेक शिक्षक आर्थिक समस्या का सामना कर रहे है.

    समिति ने विविध मांगों की ओर खींचा ध्यान

    कुछ शिक्षक बिना वेतन के सेवानिवृत्त हो गये, तो असंख्य शिक्षक सेवानिवृत्ति की राह पर है़ अघोषित, घोषित, खामियां पूर्तता किये गए पात्र, अंशत: अनुदानित (20 व 40 प्रश) सभी बिना अनुदानित प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्कूलों को 15 नवंबर 2011 के अनुसार शतप्रतिशत प्रचलित अनुदान दिया जाये़  सभी अंशतः अनुदानित स्कूलों के शिक्षक, कर्मियों को सेवा संरक्षण दिया जाये़  इन मांगों के लिए उक्त आंदोलन किया गया़  आंदोलन में कृति समिति के अमित प्रसाद, मनीष मारोडकर, मुकेश इंगोले, कुंडलिक राठौड़, सिध्दार्थ वाणी, संतोष जगताप, अजय थूल, रहीम शहा, ज्ञानेश्वर मुगले सहित अनेक शिक्षकों ने हिस्सा लिया था.