शिक्षकों ने दिया जिप के समक्ष धरना, सरकार को भेजा विविध मांगों का ज्ञापन

    Loading

    वर्धा. भेदभाव न करते हुए विद्यार्थियों को नि:शुल्क गणवेश, पिछड़ावर्गीय छात्राओं को दैनंदिन उपस्थिति के भत्ते में वृध्दि, शिक्षणसेवकों के मानधन में वृध्दि, पुरानी पेंशन योजना आदि सहित अन्य प्रलंबित मांगों की ओर रही अनदेखी के निषेध में महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति ने सोमवार को जिप के समक्ष धरना दिया़ जिला परिषद इमारत के सामने सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों धरना आंदोलन में हिस्सा लिया़  विद्यार्थी तथा शिक्षकों की न्यायीक मांगों पर सरकार व प्रशासन का ध्यान खींचा गया़ समिति के राज्य महासचिव विजय कोंबे, जिलाध्यक्ष रामदास खेकारे की अगुवाई में आंदोलन हुआ़  जिप अध्यक्ष सरिता गाखरे, शिक्षण समिति सभापति मृणाल माटे, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज चांदुरकर, जिप के सदस्य धनराज तेलंग ने आंदोलन स्थल को भेंट देकर अपना समर्थन दर्शाया.

    विभाग में रिक्त पदों को शीघ्र भरें 

    अनेक वर्षों से छात्राओं को उपस्थिति भत्ता मात्र 1 रुपया मिलता है़  कुछ ही गरीब व जरूरतमंद विद्यार्थियों को मुफ्त में गणवेश मिलता है़  पुरोगामी महाराष्ट्र में ऐसे अनेक विद्यार्थी अपने अधिकार से वंचित है़  बढ़ती महंगाई के अनुसार कर्मियों का महंगाई भत्ता प्रतिमाह पांच से छह हजार तक बढ़ा है़ परंतु शिक्षण सेवकों का मानधन मात्र आज भी अत्यल्प है, मात्र छह हजार. वेतन आयोग में तफावत, प्रतिमाह वेतन के लिए विलंब, भविष्य अंधकारमय करने वाली 2005 के बाद की पेंशन योजना आदि अनेक प्रश्नों पर भी ध्यान खींचा गया़  स्कूलों में छात्राओं के लिए नि:शुल्क सैनिटरी नैपकिन आदि सुविधा दी जाए़  प्राथमिक शिक्षण सेवकों का मानधन छह हजार की बजाए 25 हजार करें. पुरानी पेंशन योजना लागू करें. वरिष्ठ वेतन श्रेणी संबंध में सातवें वेतन आयोग की खामियां दूर करें. शिक्षकों की अंतरजिला तथा जिलांतर्गत तबादले की प्रक्रिया तुरंत शुरू करें. शिक्षा विभाग में रिक्त पद तुरंत भरने सहित विविध मांगों को लेकर महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति ने राज्यव्यापी धरना आंदोलन किया.  

    सरकार और सीएम का खींचा ध्यान

    जिप के प्रभारी मुकाअ सत्यजित बडे के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांगों का ज्ञापन भेजा गया़  शिक्षकों को राज्य महासचिव विजय कोंबे, राज्य कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र भुते, जिलाध्यक्ष रामदास खेकारे, आर्वी विभाग प्रमुख संतोष डंभारे, समुद्रपुर के प्रतिनिधि शशिमोहन थुटे ने संबोधित किया़ आंदोलन में अजय काकडे, सुधीर सगणे, प्रदीप तपासे, प्रदीप तपासे, यशवंत कुकडे, श्रीकांत अहेरराव, मनोहर डाखोले, प्रशांत निंभोरकर, अतुल उडदे, शीतल बालसराफ, दीपक शेकार, चंद्रशेखर ठाकरे, प्रकाश तिखे, सुदेश खोब्रागडे, संदीप अतकरणे, नितिन डाबरे, श्रीकांत केंडे, रवींद्र कुटे, प्रदीप देशमुख, अरुण राऊत, प्रशांत कुडे, प्रशांत ढवले, राकेश साटोणे ने शामिल थे.