मृतक के परिजनों ने किया आंदोलन, राशन दूकानदार की आत्महत्या प्रकरण

Loading

आर्वी (त.स.). स्थानीय राशन दूकानदार मोरेश्वर जयसिंगपुरे को कमीशन समय पर न मिलने की वजह से उसने आत्महत्या की. इससे संबंधित मामले की जांच करके कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए परिजन व राशन दूकानदारों ने आंदोलन किया.

इस दौरान विधायक दादाराव केचे ने आंदोलन स्थल को भेंट दी़ इस मामले की जांच करने के निर्देश उन्होंने दिए. स्थानीय छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में राशन दूकानदार संगठन की ओर से आंदोलन शुरू किया है.

संबंधित कार्यालय की उदासीन रवैये के चलते राशन दूकानदार जयसिंगपुरे को कमीशन नहीं मिल रहा था़ आर्थिक परेशानी के चलते उन्होंने 20 जुलाई को आत्महत्या कर ली़ इससे मामले की जांच करके कार्रवाई करने की मांग की है.

विधायक केचे ने समस्याओं को जाना तथा मामले की जांच करने के निर्देश दिए. इस समय संगठन के पदाधिकारी संजय देशमुख, टाकोने, मखीजा आदि दूकानदार उपस्थित थे.