Thieves Arrested

    Loading

    वर्धा. यवतमाल जिले के बाभुलगांव थाना क्षेत्र में दुपहिया चोरी में लिप्त दो आरोपियों को वर्धा एलसीबी ने धरदबोचा़  दोनों के पास से दो चोरी की दुपहिया जब्त करके आगे की जांच के लिए बाभुलगांव पुलिस के हवाले कर दिया़  बता दें कि स्थानीय अपराध शाखा पुलिस की टीम शहर में पेट्रोलिंग पर थी़  टीम को दो युवकों की हरकतों पर संदेह आया़  इस आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.

    उन्होंने अपने नाम बाभुलगांव तहसील के घारफल निवासी गजानन रमेश लसुंदे (23) व दुर्गेश दीपक कोरडे (22) बताया़  दोनों से अधिक पूछताछ करने पर वे टालमटोल जवाब देने लगे़  सख्ती बरतने पर दोनों ने बाभुलगांव में दुपहिया चोरी की बात कबूली़ बाभुलगांव पुलिस से संपर्क करने पर एक दुपहिया क्रमांक एमएच 27 एके 1229 यह अमरावती जिले के निमगव्हाण निवासी अनिकेत केशव साखरकर की होने की बात सामने आयी़  वे किसी काम से बाभुलगांव आईटीआई कालेज गए थे, जहां से दुपहिया चोरी हुई.  

    आरोपियों को बाभुलगांव पुलिस के हवाले किया

    वहीं दूसरी दुपहिया क्रमांक एमएच 29 बीजी 5761 बाभुलगांव निवासी अरुण नारनवरे की बताई गई़  वर्धा पुलिस ने दोनों दुपहिया जिसकी कीमत 50,000 रुपए जब्त कर ली़  जांच पड़ताल के बाद दोनों आरोपियों को वर्धा पुलिस ने बाभुलगांव पुलिस के हवाले कर दिया गया़  उपरोक्त कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंकी के मार्गदर्शन में अपराध शाखा प्रमुख संजय गायकवाड, एपीआई महेंद्र इंगले के निर्देश पर पुलिसकर्मी हमीद शेख, दीपक जाधव, चंद्रकांत बुरंगे, श्रीकांत खड़से, मनीष कांबले ने अंजाम दिया.