Sand Tractor

Loading

वर्धा. हिंगनघाट डीबी दल ने अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को जब्त किया. दो आरोपियों के पास से करिब 4 लाख 6 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया. इस कार्रवाई को 12 अक्टूबर की सुबह 5 बजे पेट्रोलिंग के दौरान अंजाम दिया गया. पुलिस को सूचना मिली की भीमनगर वार्ड में ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 32 ए 9592 में अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा है.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर रोक लिया. पिंपलगांव निवासी मनोज दत्तू किन्नाके व निशानपुरा वार्ड निवासी रोहित राजू धांडे से पूछताछ करने पर बिना अनुमति रेत का परिवहन किए जाने की बात सामने आयी. पुलिस ने ट्रैक्टर व रेत सहित 4 लाख 6 हजार का माल जब्त कर लिया.

इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक सागर कवडे, डीवायएसपी रोशन पंडित के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक मिलिंद मुलूक, एपीआय अनिल आलंदे के निर्देश पर डीबी दल के पुलिसकर्मी सुमेध आगलावे, प्रवीण बोधाने, अजहर खान, राहुल साठे, आशिष नेवारे ने अंजाम दिया.