20 फीट नीचे खाई में गिरी ट्रैवल्स, 31 घायल, 5 गंभीर, पेंढरी घाट में हुआ हादसा

    Loading

    सेलू/हिंगणा (सं). पिकनिक मनाने के लिए नागपुर से वर्धा स्थित रिधोरा डैम पर आ रही पर्यटकों से भरी ट्रैवल्स बस अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी. उक्त हादसा शुक्रवार की सुबह 11 बजे नागपुर-हिंगणी मार्ग पर पेंढरी घाट में घटा़ हादसे में 31 लोग घायल हो गए, जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल है. वहीं अन्य लोग मामूली रूप से चोटील होने की जानकारी है़ घायलों को हिंगणा के ग्रामीण अस्पताल व वानाडोंगरी के लता मंगेशकर अस्पताल में उपचारार्थ दाखिल किया गया है.

    जानकारी के अनुसार नागपुर स्थित हेलुक्स इंटरनेशनल प्रा़ लि. कंपनी के अधिकारी व कर्मियों ने पर्यटन का नियोजन किया था़ सभी लोग परमात्मा एक ट्रैवल्स क्रमांक एमएच 40 एटी 0219 नागपुर से वर्धा के झड़शी स्थित रिधोरा डैम पर जाने के लिये निकले़ ट्रैवल्स में करिब 35 कर्मचारी थे़ सफर के दौरान सभी प्रकृति का आनंद उठा रहे थे़ दिनभर मौज-मस्ती करने की चर्चा उनमें चल रही थी़ उननके साथ भोजन की सामग्री भी थी़  सब कुछ ठीक चल रहा था.

    बस के शिशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला

    इस दौरान नागपुर-हिंगणी-सेलू मार्ग पर पेंढरी घाट के समीप चालक लहु राऊत (32) का नियंत्रण छूटने से ट्रैवल्स सीधे 20 फीट गहरी खाई में जा धंसी़  हादसा घटते ही यात्रियों की चीख पुकार सुनाई देने लगी़ आवाज आने से पेंढरी, देवली, काजली के ग्रामीण मौके पर पहुंचे़  सरपंच राजू दुधबडे सहित पंकज तेलंग, विट्ठल धोंगले, बंडू राठौड़ ने बस के शिशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला़ कुछ यात्री स्वयं ट्रैवल्स से निकलकर मार्ग पर पहुंचे़ हादसा घटने की बात ध्यान में आते ही मार्ग से चलने वाले कुछ वाहन रूक गये़ सूचना मिलते ही हिंगणा के थानेदार विशाल काले दलबल के साथ मौके पर पहुंचे़ ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस व अन्य वाहन में यात्रियों को डालकर हिंगणा के अस्पताल में उपचारार्थ लाया गया़  हादसे में करिब 31 यात्री घायल हुये,जिसमें 20 महिलाओं का समावेश बताया गया.

    हिंगणा और वानाडोंगरी के अस्पताल में घायल भर्ती 

    घायलों को हिंगणा के ग्रामीण अस्पताल, वानाडोंगरी के शालिनीताई मेघे व डिगडोह स्थित लता मंगेशकर अस्पताल में दाखिल किया गया़ घायलों में डोंगरगांव निवासी चालक लहु राऊत, नगापुर निवासी गीतांजलि तायवाडे, अर्चना बडोले, रंजना बडघरे, ज्योति नाईक, विभा रामटेके, साधना भुजाडे, सुनीता आभोरे, कल्पना भादकर, वाडी निवासी पूनम चौधरी, सीआरपी गेट निवासी अनुराधा कालबांडे, कामठी निवासी शिखा बोरकर, डा. इंदिरा सोमकुंवर (62), अनिल डोंगरे (13), राहुल गडलिंग (38), अर्चना बडोले (50) सहित अन्य कुछ लोगों का समावेश है़ अनेकों को इलाज के बाद डिस्चार्ज दे दिया गया़  5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है़ घटनास्थल पर डिसीपी चिन्मय पंडित, एसीपी प्रवीण तेजाले पहुंचे थे़  क्षेत्र के विधायक समीर मेघे भी मौके पर पहुंचे. पश्चात अस्पताल में जाकर घायलों की पूछताछ की.