Anganwadi workers
File Photo

Loading

वर्धा. आंगनवाड़ी कर्मियों का तीन माह का बकाया वेतन अदा किए जाने सहित विविध मांगों को लेकर आयटक संलग्न आंगनवाड़ी बालवाडी कर्मचारी यूनियन ने आयुक्त, एकात्मिक बाल विकास सेवा योजना रायगड भवन, मुंबई में दस्तक देते हुए चर्चा की़  इस समय मांगों को लेकर शीघ्र हल नहीं निकाले जाने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी यूनियन के राज्य कार्याध्यक्ष दिलीप उटाणे ने दी.

बैठक में आयुक्त रुबल अग्रवाल की सूचना पर उपायुक्त संगीता लोंढे, आंगनवाड़ी उपायुक्त विजय क्षीरसागर, उपायुक्त वित्त दत्तात्रेय लोंढे ने आयटक संगठन के प्रतिनिधि दिलीप उटाणे, माधुरी क्षीरसागर, श्याम काले, तारा बनसोड, नयन गायकवाड, ज्योति अंडरशहारे, मधु कदम, सुनील खंडागले के साथ चर्चा की़ आंगनवाड़ी कर्मियों का अब तक बकाया मानधन शीघ्र अदा किए जाने, प्रतिमाह 5 तारीख तक मानधन नियमित दिए जाने, पीएएफएमएस प्रणाली के अंतर्गत कुछ आंगनवाड़ी कर्मियों का मानधन सितंबर 2022 से बकाया है, जिसकी खामियां दूर करके बकाया अदा करने की मांग पर ध्यान खींचा.

जल्द से जल्द से मांगों को पूरा किए जाने की मांग 

राज्य के अनेक जिलों में 5 से छह वर्षों से सफर भत्ता बकाया है़  नागपुर 2016 से तो वर्धा, भंडारा, अमरावती, यवतमाल, औरंगाबाद, परभणी, बुलढाना, अकोला आदि जिलों का सफर भत्ता सन 2021 से नहीं मिला़  इसके लिए तत्काल निधि उपलब्ध कराया जाये़  साथ ही प्रकल्प, बीट स्थर पर बैठक भत्ता दिया जाये़  सेवानिवृत्त हुए आंगनवाड़ी कर्मियों को एकमुश्म लाभ सेवा वरिष्ठता के अनुसार दिए जाने सहित 18 अहम मांगों को लेकर बैठक में चर्चा हुई़  सभी लंबित मांगे पंद्रह दिनों के भीतर हल नहीं हुई तो जून में राज्यव्यापी तीव्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी आयटक ने दी है.