Crop Loss by Rain, wardha

    Loading

    वर्धा. एक पखवाड़े की विश्रांति के बाद जिले में शनिवार को बेमौसम बारिश ने दस्तक दी़ जिले के विविध हिस्सों में रिमझिम बारिश होने से किसानों की चिंता फिर एक बार बढ़ गई है़ सितंबर माह में जिले में अत्यधिक बारिश होने से फसलों का भारी नुकसान हुआ़ सोयाबीन व कपास के उत्पादन में कमी आने की संभावना जताई जा रही है.

    नुकसान क्षेत्र का सर्वेक्षण जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है़ सोयाबीन की फसल परिपक्व होते हुए भी बारिश के कारण किसान इसे नहीं निकाल पा रहे थे़ पिछले एक पखवाड़े से बारिश ने विश्रांति देने से किसानों में राहत देखी गई़ इस बीच किसानों ने बचीकुची सोयाबीन की फसल निकालने पर जोर दिया़ कपास की भी चुनाई आरंभ कर दी़ परंतु अधिकांश किसानों ने अब तक सोयाबीन की फसल नहीं निकाली है.

    ऐसे में मौसम विभाग ने बारिश के आसार जताए़ शनिवार को सुबह से ही बदरीला मौसम बना रहा़ दोपहर व शाम के समय जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की जानकारी है़ इससे किसानों की चिंता फिर एक बार बढ़ गई है.