Unseasonal Rain

Loading

वर्धा. जिले में पिछले चार दिनों से तूफानी बारिश व ओलावृष्टि ने कहर बरपाया है़ जिले में गाज गिरने से आठ मवेशियों की मौत हो गई. देवली, समुद्रपुर, हिंगनघाट तहसील मे करिब 162 मकान क्षतिग्रस्त हो गए. कुछ हिस्सों में सब्जी फसल का नुकसान हुआ है़ कई हिस्सों में पेड़ धराशायी हो गए. बिजली के खंभे गिर गये़ इससे बत्ती गुल होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. सेलू तहसील में 2 बैल, देवली तहसील में 1 गाय, समुद्रपुर तहसील में 3 बैल, कारंजा तहसील में 1 रेडा व वर्धा तहसील में 1 बैल की मौत दर्ज की गई.

पिछले चार दिनों में देवली तहसील में 129 मकान, समुद्रपुर में 10 तथा हिंगनघाट तहसील में 23 मकान कुल 162 मकान क्षतिग्रस्त हो गए. देवली तहसील के गौल परिसर में नुसा भेंडे के खेत में सब्जी फसल का नुकसान दर्ज किया गया़ इसके अलावा कुछ खेतों में बैंगन, चवलाई, भिंडी, पालक, ढेमस, टमाटर आदि फसल का भारी मात्रा में नुकसान बताया गया़ नारायणपुर-वासी परिसर में विजय वामन झुरमुरे के बैल की गाज गिरने से मृत्यु हुई़ किसान व पशुपालकों ने नुकसान भरपाई की मांग की है.

पुलगांव: बिजली के खंभे और पेड़ हुए धराशायी

खेत्र में हुई तूफानी बारिश से कुछ हिस्सों में बिजली के खंभे व पेड़ धाराशायी हो गए है़ं इससे काफी समय तक बत्ती गुल हो गई थी़ कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी दर्ज की गई़ गेहूं, तील, फूल खेती, सब्जी फसल का नुकसान दर्ज किया गया़ पुलगांव-दहेगांव मार्ग पर निमगव्हाण के समीप पेड़ गिर गया़ इससे यातायात प्रभावित हो गया था. पुलगांव, दहेगांव धांदे, बाभुलगांव बोबडे, सोनोरा, शेंद्री, घोडेगांव, नाचणगांव, इंझाला, विजयगोपाल, तलणी, हिरापुर, चोंडी, सावंगी, तांबा, हिवरा, कविटगांव, खातखेडा, एकांबा सहित देवली तहसील में भी नुकसान बताया गया.