vegetables
File Photo

    Loading

    सेलू (सं). गर्मियों के दिन शुरू हो चुके हैं, इसलिए अब हरी सब्जियों की पैदावार काफी हद तक कम हो जाती है. इसके कारण सब्जियों की किल्लत होने लगी है. उसी के कारण सब्जियों की कीमतों में उछाल देखा जाता है. इसका असर अब दिखने लगा है. तहसील में भी पिछले सप्ताह के मुकाबले में इस सप्ताह सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

    10 रुपए किलो से बेचे जाने वाले टमाटर अब 20-30 रुपए किलो हो गए है. इस तरह हरा धनिया की कीमतों में भी काफी बढ़ोतरी हुई है, इसके अलावा हरी मिर्च 100 से 120 रुपए किलो बेची जा रही है. वहीं शिमला मिर्च, बरबटी फल्ली, सेम फल्ली, भिंडी, हरा प्लाज जैसे सब्जियां ऊंचे दामों पर पहुंच गई है.

    सूखी सब्जियां जैसे प्याज, लहसून, अदरक के दामों में भी पहले से वृद्धि होती दिखाई दे रही है. कुल मिलाकर बात की जाए तो कुछ सब्जियों की कीमतें हल्की तो कुछ की कीमतों में थोड़ी ज्यादा वृद्धि हुई है, लेकिन अभी सिर्फ शुरुआत है. आगामी समय में बढ़ती धूप के साथ-साथ कीमतों में और भी बढ़ोतरी होगी.