
वर्धा. स्थानीय मेन रोड पर गडर योजना का कार्य शुरू है़ लेकिन प्रतिदिन ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है़ शुक्रवार को दोपहर किराना लेकर जा रहा मालवाहक वाहन गड्ढे में फंस गया था़ उपरांत वाहन से थोड़ा माल खाली कर धक्का देकर निकाला गया़ जिससे वहां से जानेवाले नागरिकों को परेशानी हुई.
गटर योजना का कार्य करते समय किसी भी प्रकार का नियोजन नहीं है़ जिससे आए दिन नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ जहां कार्य शुरू है वहां नो एंट्री का बोर्ड लगाना जरूरी है़, लेकिन कहीं भी बोर्ड नहीं दिखाई देता़ परिणामवश रविवार को मालवाहू वाहन गड्ढे में फंस गया था.