DM Rahul Kardile

Loading

वर्धा. जिलाधिकारी राहुल कर्डिले ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिये राजनीतिक दलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस लिये मतदाता सूची में नए मतदाताओं का पंजीयन करने के साथ ही सूची को अपडेट करने के लिये राजनीतिक दल सक्रिय सहभाग दर्शाये़  मतदान केंद्रनिहाय प्रतिनिधि नियुक्त करके अधिक से अधिक मतदाताओं का पंजीयन कराने के लिये प्रयास करे.

राजनीतिक दलों को मतदाता पंजीयन बढ़ाने के लिये सहयोग करने का आह्वान किया. मतदान सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जिले में बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है. इन कार्यक्रमों में राजनीतिक दलों का सहभाग हासिल करने के लिये जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की जिलाधिकारी कार्यालय के सभागृह में बैठक ली.

आगामी लोस, विस चुनाव की तैयारी शुरू

आगामी वर्ष यह चुनावी वर्ष होने से 1 जनवरी 2024 इस अर्हता दिनांक पर आधारित मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चुनाव आयोग ने घोषित किया है. इसके तहत वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के आर्वी, देवली, हिंगनघाट व वर्धा इन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र निहाय प्रारूप मतदाता सूची प्रसिध्द की गई है. उक्त सूची पर 9 दिसंबर तक नागरिकों से आपत्ति व शिकायतों सहित नए मतदाता पंजीयन, मतदाता सूची में सुधार व नाम कम करना आदि के लिये आवेदन मंगवाये गये है. मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता पंजीयन कराने के लिये विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में मतदाता सूची के नाम जांचने, कम करना, सुधार, आधार जोड़ना आदि का काम करना है.

चारों विस क्षेत्र में शिविर का हो रहा आयोजन

इसके लिये सभी मतदाताओं ने उनके मतदान केंद्र पर मतदाता सूची जांचने के लिये उपलब्ध रहेगी़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 5 नवंबर, 25 व 26 नवंबर को चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. बैठक में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को जिलाधिकारी राहुल कर्डिले ने प्रारूप मतदाता सूची का वितरण किया. बैठक में चुनाव उपजिलाधिकारी अनिल गावित, चुनाव विभाग के नायब तहसीलदार अतुल रासपायले, भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना (उध्दव बालासाहब ठाकरे), शिवसेना, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, कांग्रेस पार्टी सहित विविध दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.