voting
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

  • महिला वोटर 5,54,453 
  • पुरुष वोटर 5,35,255

वर्धा. लोकसभा चुनाव की तर्ज पर 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू हुई है. इसी के साथ चुनावी प्रक्रिया के लिये प्रशासनिक यंत्रणा भी सज्ज हुई है. वर्धा लोस सीट के लिये दूसरें चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसमें जिले के कुल 10 लाख 89 हजार 718 वोटर्स अपने अधिकार का उपयोग करेंगे़  चुनाव के लिये 28 मार्च से 4 अप्रैल तक इच्छुक प्रत्याशी अपना नामांकन दर्ज कर सकता है.

आदर्श आचारसंहिता का कड़ाई से पालन होने के लिये प्रशासन ने विविध दलों का गठन किया है. मतदान के लिये जिले की 4 व अमरावती जिले की 2 ऐसे 6 विस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1997 मतदान केंद्र तैनात रहेंगे़ वर्धा जिले में महिला 5 लाख 54 हजार 453 व पुरुष 5 लाख 35 हजार 255 तथा अन्य 10 मतदाता है.

इसमें पीडब्ल्यूडी वोटर्स 8457, सरकारी कर्मचारी वोटर्स 879 व 80 प्लस वोटर्स 35 हजार 268 है़. मतदान के बीयू 3242, सीयू 1772 व वीवीपैट 1882 मशीन उपलब्ध करायी गई है. जिले में 28 मार्च से 4 अप्रैल दौरान प्रत्याशी अपने नामांकन दर्ज कर सकता है. 5 अप्रैल को नामांकनो की जांच होगी. जबकि 8 अप्रैल तक प्रत्याशी अपने नामांकन वापस ले सकते है़ं  26 अप्रैल को मतदान तथा 4 जून को परिणामों की घोषणा की जाएगी. 

सुविधाओं पर दिया जाएंगा ध्यान

चुनाव के दिन भीषण गर्मी रहेंगी़  ऐसे में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस लिये उपाययोजना पर जोर दिया जाएगा़  स्वयंसेवकों की मदद ली जाएगी़  बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं के लिये सुविधा उपलब्ध रहेंगी़  युवा तथा अन्य मतदाताओं ने बड़ी मात्रा में मतदान कर अपना कर्तव्य निभाने का आह्वान जिलाधिकारी राहुल कर्डिले, एसपी नुरुल हसन, जिप के सीईओ रोहन घुगे व सहा़ चुनाव निर्णय अधिकारी अनिल गावित ने पत्रपरिषद में किया. 

आचारसंहिता का करें पालन

लोकसभा चुनाव की आदर्श आचारसंहिता का निर्वाचन क्षेत्र में कठोरता से पालन करने शासकीय यंत्रणा कार्यरत रहेंगी़  इसके लिये सभी विभाग प्रमुख व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचना जारी की गई है़ जहां नियमों का उल्लंघन होंगा, वहां उचित कार्रवाई की जाएगी़ 

-राहुल कर्डिले, जिलाधिकारी

शांति व कानूनव्यवस्था बनी रहे

लोकसभा चुनावकाल में शांति व कानून व्यवस्था बनी रहें इस लिये पुलिस विभाग चौकन्ना रहेंगा़ सोशल साइट व अन्य माध्यमों पर हमारा ध्यान रहेंगा़ पुलिस विभाग के विविध स्कॉड हर एक गतिविधि पर ध्यान रखेंगे़ कानून का उल्लंघन करनेवालों पर सख्ती बरती जाएंगी़ 

-नुरुल हसन, पुलिस अधीक्षक

विस निर्वाचन क्षेत्र मतदान केंद्र
धामनगांव-36 378
मोर्शी-43 311
आर्वी-44 304
देवली-45 332
हिंगनघाट-46 341
वर्धा-47 331
कुल : 1997