वर्धा: 11 प्रकल्पों का बढ़ा जलस्तर, 22 दिनों में 28.25 प्रश की वृध्दि

Loading

वर्धा. पिछले कुछ दिनों से हो रही झमाझम बारिश से जिले के जलाशयों का जलस्तर बढ़ गया है़ 30 जून को 11 बड़े व मध्यम प्रकल्पों का जलभंडारण 37.26 प्रश था़  जो पिछले 22 दिनों में करिब 28.25 प्रश तक बढ़ गया है़ वर्तमान में जलाशयों में 65.21 प्रतिशत जलभंडारण दर्ज किया गया है़ इससे भविष्य में जलसंकट की चिंता थोड़ी बहुत दूर हो चुकी है़ आगामी दिनों में भी जिले में अच्छी बारिश की संभावना है. फलस्वरुप जलाशयों में पर्याप्त जलभंडारण संचित होने का अनुमान जताया जा रहा है़ इस बार मानसून की देरी से खेती फसलों के साथ-साथ भविष्य में गर्मी के दिनों में पेयजल की चिंता सताने लगी थी़ जून में जिले में बारिश ने मुंह ही फेर लिया था़ भीषण गर्मी के कारण दिन ब दिन जलाशयों का जलस्तर घटते जा रहा था़  कुछ जलायाशें का जलस्तर तो 15 प्रतिशत से भी कम हो गया था़  चार से पांच छोटे जलाशय पूर्णत: सूख गए थे़  अगर यहीं स्थिति रही तो भविष्य के लिए चिंता का विषय होने की बात कही गई. 

अच्छी बारिश से किसानों को मिली राहत

30 जून तक जिले के बड़े व मध्यम प्रकल्पों में 37.26 प्रश जलभंडारण शेष था़  जुलाई में मौसम विभाग ने अच्छी बारिश का अनुमान जताया़  परंतु पहले सप्ताह में बारिश ही न होने के कारण किसानो के साथ साथ नागरिक भी परेशान हो गए़ बारिश के अभाव से खरीफ की बुआई भी प्रभावित हुई़ इस बीच जुलाई के दूसरे सप्ताह में मेघ बरसे़ इससे किसानों ने राहत की सांस ली़  यही नहीं तो बुआई के कार्य भी किसानों ने निपटा लिए़ उस समय जलाशयों को भी संजीवनी मिली़ परंतु गत पखवाड़े में हुई झमाझम बारिश ने सभी की चिंता दूर कर दी है़ अचानक से जलाशयों के जलस्तर में भारी वृध्दि देखने मिली़ वर्तमान में बड़े व मध्यम 11 प्रकल्पों में करिब 65.51 प्रश तक जलभंडारण संचित हो चुका है़ इसमें पोथरा प्रकल्प शतप्रश भर चुका है़ वहीं निम्न वर्धा, डोंगरगांव, पंचधारा व वर्धा कार नदी प्रकल्प 70 प्रतिशत से अधिक भर चुका है.

छोटे जलाशयों को मिल गई संजीवनी

जिले में छोटे 21 प्रकल्प है़  बारिश की देरी से लगभग सभी जलाशयों के जलस्तर में भारी कमी आयी थी़  गत पखवाड़े में हुई अच्छी वर्षा से सभी प्रकल्पों में करिब 37 प्रश तक जलभंडारण संचित हो चुका है. 

जलाशय जलभंडारण

बोर प्रकल्प 52.80 प्रश

निम्न वर्धा 71.96 प्रश

धाम प्रकल्प 55.24 प्रश

000000

पोथरा प्रकल्प      शतप्रतिशत

पंचधारा प्रकल्प 68.00 प्रश

डोंगरगांव 71.73 प्रश

मदन उन्नई 22.93 प्रश

लाल नाला 63.67 प्रश

वर्धा कार नदी       73.69 प्रश

सुकली लघु 39.46 प्रश

कुल : 65.51 प्रश