Uppar Wardha Dam, Wardha

  • सेलु, समुद्रपुर में सर्वाधिक गिरा पानी

Loading

वर्धा. बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है़ गुरुवार को सेलु व समुद्रपुर में अत्यधिक बारिश दर्ज की गई़  जिले के 339 गांवों में 4 हजार 47 परिवार बाढ़के कारण प्रभावित हुए़ लगातार बारिश से निम्न वर्धा के 17 व अपर वर्धा के 13 गेट से पानी का रिसाव जारी है. ऐसे में प्रशासन अलर्ट मोड पर है़ पानी रिसाव से अनेक नदी, नाले उफान पर हैं, जिससे तटवर्तीय इलाकों के नागरिकों को सतर्कता की चेतावनी दी गई है. वहीं एनडीआरएफ, पुलिस विभाग बाढ़प्रभावित क्षेत्रों पर नजर रखकर निरंतर मदद कार्य पहुंचाया जा रहा है.

जिले में 5 जुलाई से बारिश के कारण बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है़ गाज गिरने से 3 लोगों की तथा बाढ़ में बहने से 6 लोगों की मौत हो गई़  जबकि 1 घायल व 1 व्यक्ति लापता है़  23 पशुओं की मौत हो गई़  837 घरों का अंशत: तथा 36 घरों का पूर्णत: नुकसान हुआ़ 60 जानवरों के गोठों का नुकसान हुआ है.

4 हजार 193 हेक्टेयर खेत का 33 प्रश से कम तथा 9 हजार 599 हेक्टेयर खेती का 33 प्रश से ज्यादा का नुकसान हुआ है़ अभी भी कई जगह जलभराव होने से सर्वे का कार्य नहीं हुआ  है़ जिससे नुकसान के आंकड़े बढ़ने की संभावना है. बाधितों को मदद पहुंचाने के लिए तत्काल सर्वे के आदेश सरकार की ओर से दिए गए है़.

तहसील स्तरीय बारिश 

तहसील बारिश (मिमी में)

आर्वी      18.3 

कारंजा     35.8

आष्टी      14.9

वर्धा        38.3

सेलु        59.4

देवली      17.0

हिंगनघाट   20.5

समुद्रपुर    60.9