MP Ramdas Tadas

    Loading

    वर्धा. सांसद रामदास तड़स ने कहा कि भागदौड़ भरे जीवन में बीपी, शूगर जैसी बीमारियों ने अनेकों को घेर लिया है़ ऐसे में तनाव पर मात करने योगा यह उत्तम शास्त्र है़ व्यायाम का अभाव, गलत आहार पद्धति, आहार के गलत समय के कारण स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं निर्माण होती है़ अपना खान-पान व्यवस्थित न रहने से शरीर की रोगप्रतिकारात्मक शक्ति कम हो रही है़ सभी समस्याओं पर मात करने के लिए योगा यह प्रभावी मार्ग है.

    नालवाडी में राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्था, आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से पतंजलि योग समिति, आयएनओ व स्वामी मुक्तानंद व नैचरोपैथी महाविद्यालय, सूर्या फाउंडेशन तथा रोग मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नि:शुल्क योग व प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस प्रसंग पर नालवाडी की सरपंच प्रतिभा माऊस्कर, पिपरी के सरपंच अजय गौलकार, ग्रापं सदस्य सुनीता तड़स, पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष सुभाष अवचट उपस्थित थे. 

    उपस्थितों को किया नि:शुल्क मार्गदर्शन

    आयुष मंत्रालय की ओर से संपूर्ण देश में योग, नैचरोपैथी चिकित्सा शिविर में नागरिकों का स्वास्थ्य निरोगी रखने व रोगों पर योग व नैचरोपैथी चिकित्सा कितनी महत्वपूर्ण है, यह समझाया गया. किसी वायरस से बचाव कैसे करें व अपनी इम्युनिटी पावर कैसे बढ़ाएं इसके लिए संपूर्ण मार्गदर्शन शिविर में किया गया.

    इस प्रसंग पर पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष सुभाष अवचट, सरपंच प्रतिभा माऊसकर, सरपंच अजय गौलकार, ग्रापं सदस्य सुनीता तड़स ने मार्गदर्शन किया़  प्रास्ताविक अनंत बोबडे तथा संचालन विनोद आगले व आभार सृष्टि राऊत ने माना़  सफलतार्थ लितीश तड़स, सुभाष वासेकर, मोनाली निरमल, प्रगति माणिककुले, वर्षा कुडे ने सहयोग किया.