युकां ने निकाला मशाल मोर्चा, ईडी की जांच पड़ताल का विरोध

    Loading

    वर्धा. केंद्र सरकार ईडी के माध्यम से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बिना वजह बदनाम कर रही है़ ईडी के विरोध में युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव देशमुख के नेतृत्व में शहर में मशाल मार्च निकाला गया़  इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई़ समूचे देश में राहुल गांधी यह इकलौते नेता है, जो महंगाई, बेरोजगार आदि विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को घेर रहे है़ं उन्हें रोकना कठिन जा रहा है़ इसलिए ईडी के माध्यम से उन्हें बदनाम करने का षड्यंत्र मोदी सरकार कर रही है, यह आरोप युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देशमुख ने आंदोलन दौरान किया.

    अहिंसा के मार्ग से हम मशाल मार्च निकालकर निषेध जता रहे है़  अगर हमारे नेता को आगे भी परेशान किया तो युवक कांग्रेस कार्यकर्ता स्वयं का खून बहाने के लिए तैयार है. इस समय वर्धा विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शेलके ने राहुल गांधी पर की जा रही ईडी कार्रवाई तत्काल रोकने की मांग की़  अन्यथा आंदोलन अधिक तीव्र करने की चेतावनी दी.

    आंदोलन में विपुल ताडाम, अनिकेत दाते, आदित्य खुणकर, प्रतीक राऊत, नितिन इंगले, साकिब शेख, प्रसाद मुरडीव, प्रद्यम देशमुख, शुभम पारिसे, अतुल वैरागडे, गुंजन शेलके, सागर उडान, गौरव शेलके, ललित खोबे, तन्मय हलदे, सौरभ सहारे, अमीर शेख, अमित उईके, इशान आदमने,आयुष्य ढोमणे, शंतनू लाखे, आकाश कलसर्फे, समीर मालधाम, वैभव तेलरांधे आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे.