ncp
File Photo

    Loading

    • राष्ट्रवादी 14, कांग्रेस 2 व भाजपा 1 

    वाशिम. मानोरा नगर पंचायत के चुनाव के दो चरणों में हुई मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होकर राज्य चुनाव आयोग ने ओबीसी राजनीतिक आरक्षण का प्रश्न निर्माण होने से ओबीसी के सीटो के सिवाय चुनाव लेने का निर्णय लिया था़  लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश नुसार ओबीसी राजनीतिक आरक्षण के लिए आरक्षित सीटो के लिए खुले प्रवर्ग से चुनाव के आदेश दिए थे़  इस के अनुसार मंगलवार को  मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 19 को मुंगसाजी भवन में मतगणना प्रक्रिया हुई़  इस में राष्ट्रवादी के 17 सीटो में से 14 सीटों पर विजय हासिल करके मानोरा नगर पंचायत पर अपना वर्चस्व सिध्द किया़  

    यहां पर राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांग्रेस, शिवसेना, भाजपा व वंचित बहुजन आघाड़ी समेत विविध पक्ष के उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. यहा चुनाव में अपना वर्चस्व रहने के लिए विविध पक्ष के नेताओं ने चुनावी रणनीति का उपयोग किया था़  लेकिन इस दौरान आज मतगणना के समय चुनाव परिनाम सुनने के लिए मुंगसाजी भवन परिसर में भारी भीड़ की थी़  दोपहर 12 बजे के बाद चुनाव परिनाम आए़.

    इस परिनाम में युसुफ पुंजानी व हेमेंद्र ठाकरे ने राष्ट्रवादी के 17 सीटों में 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को विजयी बनाने में सफलता हासिल की़  जब की कांग्रेस को केवल 2 सीटे मिली है़  वंचित बहुजन आघाड़ी का सफाया हुआ़  शिवसेना को भी एक सीट पर भी विजय नहीं मिली़  इस के पहले भी मानोरा नगर पंचायत पर युसुफ पुंजानी व हेमेंद्र ठाकरे की सत्ता थी़  यहां पर मतदाताओं ने फिर इनको ही चुनकर दिया़ 

    मानोरा नगर परिषद में विजयी उम्मीदवारों में 

    राष्ट्रवादी कांग्रेस के रेखा पाचडे, शीतल वाघमारे, अमरिना बानो, इंद्रजीत जाधव, कृति पोपटे, संजय भोरखडे, एहफाज शहा, सुनहरा परवीन, रेखा मात्रे, ज्योति म्हातारमारे, निसार शहा, रिजवान शहा, शुभांगी सराटे, हेमेंद्र ठाकरे विजयी हुए. कांग्रेस के रुमाना बानो, रुपेश पारडे विजयी हुए. व भाजपा के अभिषेक चव्हाण विजयी हुए. यहां कुल चार फेरी में मतगणना प्रक्रिया शांति में संपन्न हुई़  इस अवसर पर चुनाव निर्णय अधिकारी राहुल जाधव, सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी दादाराव डोलारकर, प्रभारी तहसीलदार राजेश वजीरे ने काम देखा़  पुलिस का बंदोबस्त तगड़ा रहा़  विजयी उम्मीदवारों ने पटाखें जलाकर गुलाल उड़ाकर जल्लोश मनाया.