जिले में 81 प्रतिशत बुआई पूरी, किसानों की बारिश की प्रतक्षिा

Loading

वाशिम.  जिले में इस वर्ष जून के पहले ही सप्ताह में रोहिणी नक्षत्र के बारिश के बाद खरीफ बुआई की शुरूआत हुई़  सोमवार 22 जून तक जिले में 81 प्रतिशत बुआई का काम पूरा हो गया़ इस में सोयाबीन, तुअर फसल की बुआई करीब 84 प्रतिशत से अधिक हो गई है़  जिले में 4 लाख 6 हजार 234 हेक्टेयर क्षेत्रों में खरीफ अपेक्षीत होकर इस के लिए कृषि विभाग ने 4 लाख 15 हजार हेक्टेयर क्षेत्रों पर बुआई का नियोजन किया है़.

इस में जून माह के प्रथम सप्ताह में ही किसानों ने बुआई शुरू की़ जिससे 22 जून तक जिले में 3 लाख 30 हजार हेक्टेयर क्षेत्रों पर खरीफ की बुआई पूरी हुई है़  इस में उड़द फसल का क्षेत्र 10 हजार 180 हेक्टेयर रहते हुए मात्र 5 हजार 564 हेक्टेयर पर बुआई हुई है़  मुंग का क्षेत्र 8 हजार 273 नियोजित रहते हुए केवल 4 हजार 14 हेक्टेयर क्षेत्रों पर ही मुंग की बुआई हुई है़ जिससे इस वर्ष जिले में उड़द, मुंग की फसल का क्षेत्र घटने की संभावना नजर आ रही है़ 

अच्छी बारिश का इंतजार 
विगत एक सप्ताह से बारिश ने वश्रिांती लेने से बुआई करनेवाले किसानों में अच्छी बारिश का इंतजार किया जा रहा है़  बुआई किए बीजों के अंकुर निकलने लगे है़  ऐसे में बारिश ने वश्रिांती लेने से किसानों में चिंता की स्थिति नर्मिाण हो रही है़.