सदस्यता पंजियण के माध्यम से संगठनात्मक संरचना करे

वाशिम. भाजपा के केंद्र व राज्य सरकार ने विगत पांच वर्षों से किसान, भूमिहीन को ध्यान में रखते हुए हुए अनेक योजनाएं शुरू की है़ शासन की योजना समाज के अंतिम घटकों तक पंहुचाकर व उसी प्रकार से अधिक से

Loading

वाशिम. भाजपा के केंद्र व राज्य सरकार ने विगत पांच वर्षों से किसान, भूमिहीन को ध्यान में रखते हुए हुए अनेक योजनाएं शुरू की है़ शासन की योजना समाज के अंतिम घटकों तक पंहुचाकर व उसी प्रकार से अधिक से अधिक सदस्यों का पंजीयन कर संगठनात्मक संरचना करने का आह्वान प्रदेश संगठन सरचिटनिस विधायक रामदास आंबटकर ने किया है़ रिसोड-मालेगांव विधानसभा मतदाता संघ की ओर से 2 अगस्त से 24 अगस्त तक जनसंपर्क अभियान तथा सदस्यता पंजियन व मतदाता पंजीयन किए जा रहे रथ को वाशिम में संगठन सरचिटनिस डा़ आमदार रामदास आंबटकर, विदर्भ संगठन मंत्री उपेंद्र कोठेकर, जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाटणी, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राजु पाटिल राजे, प्रदेश सदस्य गोपाल पाटिल राऊत, जिप के पूर्व सदस्य शाम बढ़े, युवा मोर्चा के जिलाअध्यक्ष सुनिल पाटिल की प्रमुखता में 222 गांवों में घूमनेवाले रथ को हरी झंडी बतायी. इस अवसर पर आंबटकर ने अमरावती विभाग में सबसे प्रथम सदस्यता पंजीयन के लिए जनसंपर्क रथ निर्मिति कर नियोजन की रुपरेखा बनाकर रिसोड मतदाता संघ में शुरु किया. रिसोड मतदाता संघ में शुरू इस जनसंपर्क अभियान से जिले में नवचैतन्य निर्माण हुआ है़ इसी प्रकार से सभी पदाधिकारियों ने संगठन का कार्य करने के आदेश उपेंद्र कोठेकर ने इस अवसर दिए है़ं इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे़.