विद्यार्थियों ने लगाई पर्यावरण पूरक राखियों की प्रदर्शनी

मालेगांव. स्थानीय पुंडलिकराव गवली महाविद्यालय की वूमन सेल, ईको क्लब एवं वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा पर्यावरणपूरक राखी प्रदर्शनी व प्रतियोगिता आयेजित की गई. इस प्रदर्शनी व प्रतियोगिता में

Loading

मालेगांव. स्थानीय पुंडलिकराव गवली महाविद्यालय की वूमन सेल, ईको क्लब एवं वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा पर्यावरणपूरक राखी प्रदर्शनी व प्रतियोगिता आयेजित की गई. इस प्रदर्शनी व प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने 100 से अधिक पर्यावरणपूरक राखीयां बनाई.

कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डब्लू.के. पोकले के हाथों किया गया. वहीं महाविद्यालय के अन्य शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. इस अवसर पर प्राचार्य डब्लू.के. पोकले ने विद्यार्थ्यीयों के इस पर्यावरण पूरक अभियान की सफलता पर बधाई दी. इस समय उत्कृष्ट राखी बनाने वाले विद्यार्थियों का चयन किया गया. इसमें प्रथम स्थान ऐश्वर्या दीक्षित, द्वितीय स्थान किरण चोपडे व वैष्णवी लहाने को और तृतीय स्थान रोशनी पांडव को मिला. सफलतार्थ डा.सिमीत रोकडे, डा.स्मिता लांडे, डा.जया सोमटकर ने प्रयास किए. प्रदर्शनी का लाभ विद्यार्थी, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने लिया.